प॑डौल पंचायत में बनने वाली पंचायत सरकार भवन मामले मे सीओ का कारनामा आया सामने, जानिए
जहानाबाद : जिले के रतनी अचल अधिकारी रतनी फरीदपुर का एक पर एक कारनामा सामने आ रहा है। एक तरफ बिहार सरकार प॑चायतो में सभी कार्यों को निपटाने हेतु पंचायत सरकार भवन निर्माण कराने हेतु यथा शीघ्र जमीन उपलब्ध कराने का निर्देश जारी किया गया है। तो वही दूसरी ओर अंचल अधिकारी कौशल्या कुमारी द्वारा टाल मटोल की निति अपनाई जाने की बात सामने आई है।
पंडौल पंचायत के पूर्व मुखिया नागमणी सिंह यादव ने बताया कि प॑डौल पंचायत के मौजा प॑डौल में खाता न 360 पलौट न 166 एराजी 69 डी मालिक आम गैर मजरुआ जमीन को आम सभा में पारित कर, राज्स्व कर्मचारी तथा अंचल अमीन के द्वारा रिपोर्ट के अनुसार अंचल अधिकारी को सौंपा गया था।जो पंचायती राज पदाधिकारी के पत्रा॑क 1441 दिनांक 7/8/2021 के आलोक में अंचल अधिकारी के पत्रा॑क 803 दिनांक 26/7/2022 को जिला में भेजा गया था।
वही उन्होंने बताया कि चूंकि कुछ त्रुटी रहने के कारण पुनः रेकड़ को सुधार कर भेजने का निर्देश अंचल अधिकारी को दिया गया था। पर॑तु अंचल अधिकारी के गलत मानसिकता या साजिश के तहत कौशल्या कुमारी अंचल अधिकारी ने पंचायत सरकार भवन को प॑डौल मुख्यालय में नहीं बनाने एवं ग्राम पोखवाॅ में बनाने की साज़िश रची जा रही है।
वही एक चौंकाने वाली बात सामने आई है कि प॑डौल मुख्यालय में बनने वाली फ़ाइल को भी अंचल अधिकारी द्वारा गायब करने की बात सामने आई है।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Oct 17 2023, 16:54