मुजफ्फरपुर में एसडीओ पश्चिमी बस कर्मचारियों ने बनाया बंधक, जानिए क्या है पूरा मामला
मुजफ्फरपुर - शहर के बैरिया गोलंबर के समीप बस चालकों की मनमानी के कारण लगने वाले जाम के बीच बड़ा बवाल हुआ। सोमवार को एसडीओ पश्चिमी बृजेश कुमार जाम में फंस गए। जाम से एसडीओ को निकालने के लिए उनके अंगरक्षक सड़क पर लाठी भाजने लगे।इसमें एक बस कर्मी का सर फट गया। घटना से आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा किया।बस के चालक-खलासी और कंड़क्टरों ने एसडीओ पश्चिमी बृजेश कुमार को गाड़ी समेत बंधक बनाए रखा।
हंगामा होता देख एसडीओ गाड़ी से नीचे नही उतरे।मौके पर अफरा तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई।सूचना मिलने के बाद अहियापुर और ब्रह्मपुरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची तो एसडीओ को आगे निकाला गया।
दरअसल बैरिया गोलंबर पर शहर के मुहाने के पास दो-दो बस एक साथ सवारी उठाने के लिए खड़ी कर दी गई थीं। इससे मुहाना पूरी तरह जाम हो गया था। इससे सड़क पर भी जाम लग गया था। एसडीओ पश्चिमी की गाड़ी इसी दौरान मौके पर पहुंची। बॉडीगार्ड ने गाड़ी से उतरकर बस के चालक को हटाने के लिए कहा। लेकिन बस आगे नहीं बढ़ाई गई। बॉडीगार्ड ने खलासी को कहा तो वह विवाद करने लगा।बॉडीगार्ड ने उस पर डंडा चला दिया। इससे खलासी के सिर में चोट आई। उसके सिर से रखून बहने लगा। इसके बाद सारे बस के स्टाफ और सवारी को बैठाने वाले एजेंट ने मिलकर हंगामा करने लगे।
एसडीओ पश्चिमी गाड़ी में बैठे थे। गाड़ी को चारों तरफ से घेरकर हंगामा कर रहे बस के कर्मचारियों ने बॉडीगार्ड को मारपीट करने का प्रयास किया। मामले की सूचना ब्रह्मपुरा और अहियापुर थाने पुलिस को दी गई। मौके पर दोनों थानों की गश्ती टीम पहुंचा।पुलिस ने किसी तरह हंगामा शांत कराया। बस के कर्मचारी बॉडीगार्ड पर कार्रवाई करने की मांग करने लगे।पुलिस ने सबको समझा बुझाकर शांत कराया।वही घायल कर्मी को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।पुलिस ने एसडीओ पश्चिमी की गाड़ी को आगे निकाला।
वही एसडीओ पश्चिमी बृजेश कुमार ने बताया कि एक निजी बस सड़क पर लगी हुई थी।जिसे हटाने के क्रम में सुरक्षा गार्ड को देखकर भागने लगा।उसी क्रम में यात्री बस से टकरा गया और उसकी सर फट गई।
आपको बता दे कि बैरिया गोलंबर पर बस चालक और खलासियों की मनमानी पुरानी है। प्रशासनिक अधिकारी के बॉडीगार्ड से बस के कर्मचारी भिड़ जा रहा है तो आम आदमी क्या करेगा। बस कर्मचारियों की मनमानी इतनी है कि आम लोगो से भी भिड़ जाते हैं। कार और बाइक सवार से कई बार मारपीट कर चुके हैं।लेकिन प्रशासन के तरफ से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता है।
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
Oct 17 2023, 15:00