साहिबगंज: यूपी पुलिस गाड़ी मालिक का सत्यापन करने पहुंची साहिबगंज....!
साहिबगंज: यूपी पुलिस गाड़ी मालिक का सत्यापन करने पहुंची साहिबगंज....!
बताते चले की देर रात यूपी पुलिस गाड़ी मालिक का सत्यापन करने साहिबगंज पहुंची जहां कि यू०पी० से चलकर आये ड्रमगंज मिर्जापुर थाना के हेड कांस्टेबल अखिलेश कुमार प्रजापति
ने जीरवाबाड़ी थाना प्रभारी से मिलकर ट्रक नंबर JH16À4965 के मालिक का पता सत्यापन करने का अनुरोध किया जिसके बाद जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी द्वारा यू०पी० से आये पुलिस के साथ थाना द्वारा पुलिस बल को नियुक्त कर थाना क्षेत्र के कबूतरखोपी जाकर ट्रक मालिक अरविन्द कुमार यादव के परिजनों से मिलकर सत्यापन किया । सत्प्यापन के दौरान परिजनों ने बताया की ट्रक मालिक विगत कई सालों से साहिबगंज में नहीं रहता है सत्यापन के बाद पुलिस बल वापस ड्रमगंज मिर्जापुर थाना चली गई।
संवादाता को जिरवाबाड़ी ओपी थाना प्रभारी प्रणीत पटेल ने बताया कि ट्रक नंबर JH16À4965 को यूपी के ड्रमगंज मिर्जापुर थाना में चेकिंग के दौरान पकड़ा गया उक्त ट्रक में ट्रक में गांजा की तस्करी की जा रही थी जिसे यूपी पुलिस ने जब्त कर कांड संख्या 43/23 धारा ( 8/20NDPS ACT ,207MU ACT ) के अंतर्गत ट्रक मालिक पर प्राथमिक दर्ज की गई है उक्त ट्रक मालिक का सत्यापन करने ड्रमगंज मिर्जापुर थाना के हेड कांस्टेबल अखिलेश कुमार प्रजापति साहिबगंज आये।
थाना प्रभारी ने बताया की सत्यापन के दौरान पता चल की उक्त ट्रक मालिक अरविन्द कुमार यादव कई वर्षो से नहीं रह रहा है साथ ही ट्रक को उक्त ट्रक मालिंक ने वर्षों पूर्व किसी अन्य व्यक्ति को बेच दिया था।
Oct 14 2023, 22:31