रामाधार सिंह से सांसद सुशील सिंह से राजनीतिक बदला लेने का किया ऐलान
औरंगाबाद: बिहार सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री और बीजेपी के सीनियर नेता रामाधार सिंह से सांसद सुशील सिंह से राजनीतिक बदला लेने का ऐलान किया है।
लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे श्री सिंह ने सेहत में सुधार के बाद शनिवार को यहां कहा कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी सांसद सुशील सिंह ने उन्हे हराने का काम किया था, उसी तरह से 2024 के लोकसभा चुनाव में वें भी उन्हे हराने का काम करेंगे। कहा कि सांसद के कारण ही वें बिहार विधानसभा चुनाव में महज दो हजार वोट से चुनाव हारे थें। इस हार को वें आज भी नही भूले है। इस हार का बदला लेने का वक्त आनेवाला है। यह बदला वें लोकसभा चुनाव में लेकर रहेंगे। चुनाव में वें सुशील सिंह को हराने का काम करेंगे।
कहा कि उन्हे हराने का काम करने पर जब पार्टी ने सुशील सिंह को बाहर नही निकाला तो पार्टी उन्हे भी बाहर नही करेंगी। गौरतलब है कि पूर्व में अलग-अलग दल में रहने के बावजूद रामाधार सिंह और सुशील सिंह एक दूसरे के धुर विरोधी रहे है।
सुशील सिंह के भाजपा में आ जाने के बाद पार्टी ने 2014 के लोकसभा चुनाव में दोनों में मेल मिलाप कराने की भरपूर कोशिश की थी।
उस वक्त मेल होता सा भी लगा था लेकिन यह कुछ ही दिनों का दिखावा भर रहा। लगे हाथ दोनों में फिर से 36 के रिश्ते हो गए, जो आज भी बरकरार है। 36 के रिश्ते के बीच रामाधार सिंह सांसद के खिलाफ खुलकर बोलते रहे है।
इसके बावजूद सांसद ने अपने मुंह से खुलकर रामाधार सिंह के खिलाफ नही बोला है लेकिन उनके समर्थक पूर्व मंत्री के खिलाफ मोर्चा संभालते रहे है। माना जा रहा है कि पूर्व मंत्री के इस ऐलान ने के बाद सांसद के समर्थक रामाधार सिंह के खिलाफ फिर से मोर्चा खोल सकते है।
Oct 14 2023, 22:02