गया के पूर्व डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव ने मृत सफाईकर्मी, अज्ञात मृतकों सहित अपने पितरों का किया तर्पण, सौ ब्राह्मणों को कराया भोजन
गया। गया के पूर्व डिप्टी मेयर सह स्टैंडिंग कमेटी सदस्य डॉ. अखौरी ओंकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव ने शनिवार को फल्गु देवघाट पर पितरों के निमित्त तर्पण का कर्मकांड किया. वहीं, पितृपक्ष मेले में डूब कर एक सफाईकर्मी की मौत हो गई थी. मृत सफाईकर्मी के लिए और घटना-दुर्घटना समेत विभिन्न अकाल मृत्यु से मेरे अनजान लोगों के लिए भी पूर्व डिप्टी मेयर ने फल्गु तट पर तर्पण किया और मोक्ष की कामना की. पूर्व डिप्टी मेयर के द्वारा अपने पितरों के निमित तर्पण का कर्मकांड करने के बाद अपने गयापाल पुरोहित मणिलाल बारिक से से आशीर्वाद लिया.
100 ब्राह्मण को भोजन कराया
वही, एक सौ ब्राह्मणो को उन्होंने भोजन भी कराया और दान दक्षिणा भी दिया. इस मौके पर पूर्व डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि जैसा कि हम लोग जानते हैं कि इस वर्ष का पितृपक्ष मेला आज समाप्त हो रहा है. इस दिन मेरे द्वारा वैसे लोगों का तर्पण किया गया है जिनकी अकाल मृत्यु हुई हो, जो अज्ञात हो, ऐसे लोगों का तर्पण कर्मकांड नहीं हुआ हो, उनके लिए मेरे द्वारा विष्णुपद फल्गु नदी के तट पर तर्पण का कर्मकांड किया गया। वही अपने पूर्वजों के लिए भी मैंने तर्पण का कर्मकांड किया है और पूर्वजों के मोक्ष की कामना की है। इसके अलावा एक सफाईकर्मी की पितृ पक्ष मेले में ड्यूटी के दौरान तालाब में डूबने से मौत हो गई थी. उस सफाईकमी के निमित्त भी हमारे द्वारा तर्पण का कर्मकांड कर मोक्ष की कामना की गई है।
रिपोर्ट: मनीष कुमार।
Oct 14 2023, 19:09