गया के आमस थाना परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की हुई बैठक, बीडीओ ने मौजूद लोगों से कही यह बात
गया - जिले के आमस थाना परिसर में बुधवार को दुर्गा पूजा को लेकर थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार व बीडीओ ड्रॉ अवतुल्य कुमार आर्य की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित किया गया। इस दौरान बीडीओ बैठक को संबोधित करते हुए कहा की दुर्गा पूजा शांति पूर्वक भाईचारे के साथ मनाएं।
उन्होंने कहा पंडाल में किसी प्रकार तीव्र ध्वनि बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। दुर्गा पूजा में भीड़ वाली जगहों पर पुलिस बल की तैनाती की जायेगी। थानाध्यक्ष ने कहा की किसी भी हाल में दुर्गा पूजा के मौके पर हुडदंग करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा। पूजा समिति को भी इस बात का ख्याल रखना होगा की पूजा पंडाल में किसी प्रकार के हुडदंग न हो। अगर असामाजिक तत्वों द्वारा हुडदंड करने का प्रयास करे। फॉरन पुलिस के सूचना दे उसके खिलाफ करवाई की जाएगी
कहा कि सभी पूजा समिति सरकार द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन के अनुसार ही पूजा करें। इस दौरान पर प्रखंड प्रमुख लड्डन खान, मुखिया अनुराग रंजन, महेंद्र पासवान, जानकी चौहान, किशोरी मांझी, दीपक कुमार सिंह, पंचायत समिति सदस्य वीरेंद्र यादव, बाबर अली, अरुण पासवान, रूपलाल चौहान, खुरम खान, भाजपा नेता रौशन गुप्ता, धनंजय सिंह, अर्जुन यादव सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थें।
गया से मनीष कुमार
Oct 11 2023, 21:44