*समाजवादी पार्टी ने मनाया नेता जी मुलायम सिंह यादव की प्रथम पुण्य तिथि*
![]()
कानपुर।समाजवादी पार्टी के संस्थापक पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर सपा कार्यालय में महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा एवं युवा सम्मेलन संपन्न हुआ जिसका संचालन एवं कार्यक्रम संयोजक नगर प्रवक्ता जावेद जमील ने किया।
इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष हाजी फजल मोहम्मद,ओम प्रकाश मिश्रा शैलेंद्र यादव मिंटू आदि ने श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव के चित्र पर माल्या अर्पण कर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने अपने संबोधन में कहा कि श्रद्धेय नेताजी शोषण पीड़ित गरीब मजदूर किसान अल्पसंख्यकों के मसीहा थे जिसने कभी न झुकाना सीखा उसका नाम मुलायम सिंह यादव था श्रद्धेय नेता जी ने समाजवादी पार्टी की स्थापना करके देश व समाज में समाजवाद का नारा देकर शोषित पीड़ितोंको न्याय दिलाने का कार्य किया था।
स्वर्गीय नेताजी चाहते थे कि देश का सबसे पीछे बैठा व्यक्ति भी खुशहाल रहे श्रद्धेय नेताजी का इटावा जिले के छोटे से गांव सैफई में एक किसान परिवार में जन्म हुआ था स्वर्गीय नेताजी ने शोषित पीड़ित किसानों मजदूरों समाज के दबे कुचले लोगों को उनके अधिकार दिलाने के लिए अपना पूरा जीवन न्योछावर कर दिया।महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने आगे बताया कि श्रद्धेय नेताजी की रग रग में समाजवाद रचा व बसा था जब नेताजी गरीब पीड़ित दबे कुचले लोगो के साथ समाज में हो रहा है न्याय को देखा तो नेताजी के मन मे ठान लिया कि समाजवाद की अलख जलाने के लिए समाजवादी पार्टी की स्थापना करके समाज के सबसे नीचे तबके के व्यक्ति को दिलाने का कार्य किया था।
श्रद्धांजलि सभा में सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद, पूर्व नगर अध्यक्ष ओम प्रकाश मिश्रा, महानगर महासचिव,वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिंटू राष्ट्रीय सचिव अपर्णा जैन,संदीप शुक्ला आदि लोग उपस्थित रहे।



Oct 11 2023, 17:31
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.2k