बीड़ी श्रमिक अस्पताल में चोरी की नीयत से घुसे दो बच्चे गए पकड़े, नशे के शौक को पूरा करने के लिए करते है यह काम
नालंदा - दीपनगर थाना क्षेत्र के वियवानी स्थित बीड़ी श्रमिक अस्पताल में इन दिनों चोरों का आतंक कायम है। आए दिन अस्पताल में पसरे सन्नाटा का चोर फायदा उठाकर अल्मुनियम की वस्तुएं व जंग लग रहे मशीनों के पार्ट पुर्जे चोरी की जा रही है।
आज मंगलवार की अल सुबह तकरीबन छह बजे एक बार फिर चोरों ने गार्ड की अनुपस्थिति में अस्पताल के एक कमरे में लगी अल्युमिनियम की वस्तुओं को कबाड रहा था। इसी बीच आसपास के खेत में काम कर रहे किसानों की इन चोरों पर नजर पड़ी तत्पश्चात शोर मचाते हुए इसकी सूचना अस्पताल प्रशासन व 112 नम्बर की गश्ती पुलिस को दी गई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और भाग रहे दो लोगों को पकड़ लिया। पकड़ा गया दोनों चोर विधि-विरुद्ध बालक है। बता दें कि शहर में इनदिनों छोटी उम्र के बालक स्मैक, गांजा, सुलेशन व अन्य समानों को नशा के लिए उपयोग कर रहे हैं। इन लोगों के पास नशा करने के लिए पैसे नहीं होते तो छोटी-मोटी चोरी कर अपने शौक को पूरा करते हैं।
अस्पताल के सीएमओ पी के दास ने बताया कि इतने बड़े क्षेत्र में फैले इस अस्पताल की सुरक्षा के लिए एकमात्र गार्ड है जिस पर सम्पूर्ण सुरक्षा का भार है। सुरक्षा का पुख्ता बंदोबस्त नहीं रहने के कारण आए दिन चोर अस्पताल के भीतर घुस कर समान की चोरी कर लेते हैं। अधिकांश खिड़कियों के लोहे व पुरानी रखी मशीनों का पार्ट पूर्जा चोरी कर रहा है। इस बाबत कई बार विभागीय पदाधिकारी व थाने को सूचना दी गई पर आज तक कुछ नहीं हुआ।
दीपनगर थानाध्यक्ष ने बताया कि अभी तक अस्पताल प्रशासन की ओर से कोई लिखित आवेदन नहीं मिला है। पकड़े गए दोनों विधि विरुद्ध बालक के नशेड़ी होना प्रतीत हो रहा है। उन्होंने बताया कि आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
नालंदा से राज
Oct 11 2023, 16:14