एनडीए गठबंधन में ही भारी विरोधाभास, नीतीश कुमार के अलग होने से भाजपा परेशान : विजय कुमार चौधरी
डेस्क : जदयू के वरिष्ठ नेता व बिहार सरकार वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि एनडीए गठबंधन में ही भारी विरोधाभास है और नीतीश कुमार से अलग होने के बाद से भाजपा भारी परेशानी में है। भाजपा को हर पल नीतीश कुमार की जरूरत महसूस हो रही है। यही कारण है कि भाजपा के लोग कह रहे हैं कि नीतीश कुमार के लिए सभी दरवाजे बंद हो चुके हैं। पर, उन्हें पहले यह बताना चाहिए कि उनके दरवाजे पर खड़ा कौन है? भाजपा के दरवाजे पर जाने की बात तो दूर हमलोग तो उधर झांकने में भी कोई दिलचस्पी नहीं रखते हैं।
श्री चौधरी सोमवार को पार्टी मुख्यालय में आयोजित मिलन समारोह में बोल रहे थे, जिसमें भाजपा को छोड़ कई नेता जदयू में शामिल हुए। शामिल होने वालों में भाजपा नेता सह विद्यापति प्रखंड के प्रमुख मनीष कुमार यादव, उप प्रमुख मृत्युंजय कुमार, पूर्व मुखिया रमाकांत राय एवं मो. जाकिर आदि मुख्य थे।
इस मौके पर विजय चौधरी ने कहा कि हमलोगों ने सा़फ कर दिया है कि जदयू ‘इंडिया’ गठबंधन में पूरी मजबूती से है। आगे भी यह गठबंधन और मज़बूत होगा। एक तरफ भाजपा के सहयोगी दल कहते हैं कि एनडीए गठबंधन में अगर नीतीश कुमार आएंगे तो उनका स्वागत है। वहीं, दूसरी तरफ भाजपा दरवाजे बंद करने की बात कहती है। यह दर्शाता है कि एनडीए गठबंधन में ही भारी विरोधाभास है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सभी दलों के प्रतिनिधिमंडल ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर देशभर में जातीय जनगणना करने की मांग की थी। आज रोहिणी आयोग की चर्चा हो रही है, लेकिन हमलोगों ने उस समय ही कहा था कि रोहिणी आयोग की रिपोर्ट के आधार पर ओबीसी की जातियों को उपश्रेणियों में बांटा जाए। हम जानते हैं कि बगैर जातीय जनगणना के उपश्रेणी में बांटना मुमकिन नहीं है।
Oct 11 2023, 09:10