पटना में डेंगू का कहर जारी :150 नए मामलों के साथ मरीजों की संख्या 3 हजार के पार, 5 की मौत
डेस्क : पटना डेंगू का कहर थमने का नाम नही ले रहा है। लगातार पांचवें दिन पटना में डेंगू के डेढ़ सौ से ज्यादा मरीज मिले हैं। अब पटना में कुल डेंगू मरीजों की संख्या 3054 पहुंच गई है। इस बीच एक डॉक्टर समेत पांच लोगों की मौत भी डेंगू से हो गई है।
वहीं अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या भी बढ़ी है। एक दिन पहले शनिवार तक पटना के चार बड़े सरकारी अस्पतालों में कुल 85 मरीज भर्ती थे। रविवार को यह संख्या बढ़कर 107 पर पहुंच गई। पटना में रविवार को पीएमसीएच और एनएमसीएच में 12-12 नए मरीज भर्ती हुए। वहीं एम्स पटना से दो मरीज डिस्चार्ज हुए।
रविवार को मिले पीड़ितों में से सबसे अधिक पाटलिपुत्र अंचल में 61, एनसीसी में 14, बांकीपुर में 20, कंकड़बाग में 11, अजीमाबाद में 10, तथा पटना सिटी अंचल में 2 शामिल हैं। दानापुर में चार, फुलवारीशरीफ में दो, बेलछी, बिक्रम, मसौढ़ी, नौबतपुर में दो-दो संक्रमित मिले हैं। अन्य 32 डेंगू पीड़ितों की पहचान गलत पता और फोन नंबर के कारण नहीं हो पाई है।
एनएमसीएच के मेडिसिन विभाग के हेड सह डेंगू के नोडल पदाधिकारी डॉ. अजय कुमार ने बताया कि अस्पतालों के ओपीडी में भी डेंगू पीड़ितों की भीड़ काफी बढ़ी है। मेडिसिन ओपीडी में आनेवाले 200 मरीजों में से आधे से ज्यादा बुखार पीड़ित रह रहे हैं। उनमें से 45 प्रतिशत में जांच के बाद डेंगू निकल रहा है। जिला संक्रामक रोग पदाधिकारी डॉ. सुभाष चंद्र प्रसाद ने बताया कि बारिश के बाद जगह-जगह जलमाव के कारण मच्छरों डेंगू का प्रकोप बढ़ा है।
Oct 09 2023, 09:47