एसएसपी ने दिया आश्वासन, डीएसपी साहब कर रहे लीपापोती, छायाकार से बदसलूकी करने वाला सिपाही सीता कुंड द्वार पर अब भी तैनात
गया। बदसलूकी करने के बाद भी पुलिसकर्मी ड्यूटी पर तैनात है। रविवार को सीता कुंड द्वार पर तैनात बदसलूकी करने वाले सिपाही पर अब तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई है। गौरतलब है कि हिन्दुस्तान प्रेस से जुड़े छायाकार को तीन दिन पहले श्मशान घाट पर एक पुलिस कर्मी ने गाली देकर थप्पड़ मार दिया था। इसकी मौखिक शिकायत तमाम प्रेस से जुड़े पत्रकारों व छायाकारों ने एसएसपी आशीष भारती से मुलाकात कर दी थी।
एसएसपी आशीष भारती ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सिटी डीएसपी पारसनाथ साहू को जांच करने के आदेश दिए थे, लेकिन पारसनाथ साहू अपनी ढुलमुल कार्यशैली से मामले की लीपापोती में लगे हैं। घटना को तीन दिन बीत जाने के बाद भी आरोपी पुलिस पर कार्रवाई नहीं की गई है। आरोपी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई के नाम पर सिर्फ जगह बदल दिया गया है। वहीं, पुलिस की कार्रवाई नहीं होने से पत्रकारों व छायाकारों में आक्रोश व्याप्त है।
सीसीटीवी ने कुछ नहीं मिलने का बहाना बनाया
इस पूरे मामले को लेकर एसएसपी आशीष भारती ने पत्रकारों के समक्ष जांच के आदेश दिए थे। सिटी डीएसपी पारसनाथ साहू ने जांच के बाद बातचीत में जानकारी दी है कि सीसीटीवी फुटेज में कुछ भी नहीं पाया गया है, जबकि पीड़ित छायाकार की ओर से सौंपे गए वीडियो में स्पष्ट हो रहा है कि उसने छायाकार को थप्पड़ मारा है। इसके बावजूद सिटी डीएसपी पारसनाथ साहू ने फुटेज में कुछ भी नहीं मिलने की बात कह कर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया है। पुलिस की कार्रवाई को देखें तो सिर्फ आरोपी सिपाही को एक जगह से हटा कर दूसरे जगह पर तैनात कर दिया गया है। पुलिस की करतूत को लेकर मीडिया कर्मियों में ही नहीं बल्कि राजनीतिक दलों में भी आक्रोश देखने को मिला है।
छायाकार को मारा था थप्पड़
दरअसल, शुक्रवार की दोपहर हिन्दुस्तान से जुड़े प्रेस छायाकार को कवरेज करने के दौरान एक सिपाही ने पीट दिया था। इस दौरान गया पुलिस का सिपाही मनमानी करते हुए बदसलूकी भी की और धौंस दिखाते हुए छायाकार को पुलिस की शिविर में बैठा दिया। यह घटना श्मशान घाट पर 6 अक्टूबर दोपहर 12 बजे को हुई थी। इसकी सूचना तत्काल एसएसपी आशीष भारती को दी गई थी, लेकिन तीन दिन बीत जाने के बाद भी अब तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई है।
इस मामले में मैंने जांच की है। श्मशान घाट के आसपास का सीसीटीवी फुटेज भी देखा गया है, लेकिन हमें वहां कुछ प्राप्त नहीं हुआ है। अभी जांच चल रही है.
पारसनाथ साहू, सिटी डीएसपी, गया
Oct 09 2023, 09:14