/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png StreetBuzz मुजफ्फरपुर में पुण्यतिथि पर याद किये गए पद्मभूषण स्वर्गीय रामविलास पासवान muzaffarpur
मुजफ्फरपुर में पुण्यतिथि पर याद किये गए पद्मभूषण स्वर्गीय रामविलास पासवान

पद्म भूषण लोजपा के संस्थापक रामविलास पासवान की तीसरी पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धा पूर्वक पार्टी के कार्यकर्ताओं ने याद किया! इस अवसर पर महेश प्रसाद सिंह साइंस कॉलेज (गोबरसही) के सभागार में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया! पार्टी के कार्यकर्ता एवं बुद्धिजीवियों ने उनके तेल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की इस अवसर पर

जिला अध्यक्ष चुलबुल शाही ने कहा कि लोक सेवक के रूप में वह शोषित वंचित पीड़ित सहित अगरो पिछड़ों के उत्थान के लिए हमेशा मुखर रहते थे! ऐसे समाज जो गरीब तबका था उसके उत्थान के लिए भारत के सदन में हमेशा आवाज बुलंद करने के साथ उसको उचित सम्मान दिलाने का

प्रयास करते रहे! और उनको अधिकार दिलाया! लोजपा कार्यकर्ता उनका प्रेरणा स्रोत है! उनके पद चिन्हो पर चलते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट, विजन के माध्यम से बिहार सरकार के निकम्मेपन के खिलाफ पूरे बिहार में जनसंपर्क कार्यक्रम को चल रहे हैं! आने वाले समय में लोजपा (रामविलास) मुजफ्फरपुर को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने का संकल्प लिया! साथ ही पार्टी के कार्यकर्ताओं ने महेश प्रसाद सिंह साइंस कॉलेज (गोबरसही) के प्राचार्ज नलिन विलोचन जी को बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर काफी प्रसन्नता व्यक्त किया एवं उनका स्वागत किया! कार्यक्रम को संबोधित करने वाले में श्री शशि प्रसाद सिंह, विजय प्रसाद सिंह, अरुण सिंह, कौशल किशोर ठाकुर, काशीनाथ झा, गोल्डोन सिंह, विनय कुमार सिंह;

पवन कुमार, पवन राय, मृदुल बाबा, कल्पना कुमारी, विश्वजीत शर्मा, प्रकाश कुमार, मोहम्मद शकील अहमद,सम्राट कुमार ,सुरेश पासवान,कार्यक्रम का संचालन राजकुमार पासवान ने किया, कार्यक्रम में उपस्थित अर्जुन गुप्ता, डॉ रजनीश कुमार,अनिश कुमार,प्रेम सिंह, महेश पासवान, गुलटेन पासवान, महेश पासवान, मनोज चौधरी,ब्रजभुषण मिश्रा,रिपुसुदन,राकेश, कुमार,बाल ठाकरे,संजय सिंह, सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

सौंदर्य प्रतियोगिता मॉडलिंग शो कंपटीशन mrs muzaffarpur senior को दिया गया सम्मान

, जिसमें सौंदर्य प्रतियोगिता मॉडलिंग शो कंपटीशन mrs muzaffarpur senior कंपटीशन में श्रीमती आरती सिंह रही वहीं साथ में उनकी नन्ही बेटी junier कंपटीशन में सुपुत्री स्लोका second runner रही, जो की मिस बिहार चुनी गई , और आरती सिंह को क्राउन से सम्मानित किया गया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉक्टर पल्लवी सिंहा नेत्र रोग विशेषज्ञ एवं समाजसेवी प्रोफेसर नीलामबरी, इनर व्हील क्लब सेक्रेटरी बबली कुमारी मौजूद रही, 

वूमेन वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन, उन्हें भी सम्मानित किया , विगत 9 वर्षों में पहली बार शहर को mrs क्राउन मिला है जिनमें लोगों ने काफी सराहना की कार्यक्रम को सफल बनाने में नामित सिंह संचालन दीनबंधु महाजन, तथा रिया सिंह का काफी सहयोग रहा

हमारा शहर i-glam ki देवयानी mam को शुभकामनाएं देता है

तकनीकी कारणों से विभूति एक्सप्रेस का परिचालन रद्द

हाजीपुर: अपरिहार्य तकनीकी कारणों से हावड़ा और प्रयागराज रामबाग के बीच चलने वाली विभूति एक्सप्रेस का परिचालन निम्नानुसार रद्द किया जा रहा है - 

1. गाड़ी सं. 12333 हावड़ा-प्रयागराज रामबाग विभूति एक्सप्रेस - 09.10.2023 को हावड़ा से 

2. गाड़ी सं. 12334 प्रयागराज रामबाग-हावड़ा विभूति एक्सप्रेस - 10.10.2023 को प्रयागराज रामबाग से 

 

                             

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के युवा प्रकोष्ठ की हुई बैठक, आगामी चित्रगुप्त पूजा और जातीय गणना के आंकड़ों पर हुई चर्चा

मुजफ्फरपुर – शहर के छाता चौक स्थित एक निजी होटल के सभागार में आज अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के युवा प्रकोष्ठ द्वारा बैठक की गई। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने आगामी चित्रगुप्त पूजा के आयोजन और बिहार सरकार द्वारा जारी किए जनगणना के आंकड़ों पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई।

बैठक में सर्वसहमति से गोला बांध रोड में धूम धाम से आगामी चित्रगुप्त पूजा मनाने का निर्णय लिया गया। वहीं राजस्थान सरकार द्वारा चित्रगुप्त कायस्थ कल्याण बोर्ड का गठन करने के निर्णय का भी स्वागत किया गया।

इस दौरान प्रकोष्ठ के महासचिव आकाश आनन्द ने कहा की सरकार द्वारा जारी ये आंकड़े पूर्णतः निराधार है। सरकार अपने वोट बैंक के लिए इस तरह के आंकड़े पेश कर रही है। वहीं इस बार गोला बांध रोड में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की ओर से बड़े ही धूम धाम के साथ चित्रगुप्त पूजा भी मनाई जाएगी।

इस दौरान बैठक में जिला अध्यक्ष अंकित सक्सेना, उपाध्यक्ष विवेक गौरव, उपाध्यक्ष कुणाल रंजन, सचिव अमृत सिन्हा, आनंद कुमार मोहित, मीडिया प्रभारी स्वराज श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष विवेक स्वरूप, विशाल स्वरूप, तरुण कुमार आदि कायस्थ परिवार मौजूद थे।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

डेड बॉडी के साथ अमानवीय काम करने वाले 4 पुलिस कर्मियों पर हुई कार्रवाई, एसपी 2 को किया सस्पेंड 2 को लाइन हाजिर

मुजफ्फरपुर - मानवता को शर्मसार करने वाले मुज़फ़्फ़रपुर पुलिस के 4 पुलिसकर्मियों को पर एसएसपी ने बड़ी कारवाई की है। एसएसपी ने चार पुलिस कर्मियों में दो को लाइन हाजिर व दो को निलंबित कर दिया है।

मिली सूचना के मुताबिक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के बाद दिनांक 08.10.23 को फकुली ओ०पी० अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मृत्यू की सूचना प्राप्त हुई। सूचना प्राप्त होते ही ओ०पी० थाने की पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर Inquest की प्रक्रिया कर शव के सुरक्षित हिस्से को अन्त्य परीक्षण हेतु अस्पताल भेजा गया।

दुर्घटना के संबंध में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की जांच कराई गई। वीडियो में दिख रहे तीनों पुलिसकर्मियों को प्रथम दृष्टया दोषी माना गया है। जिसमें चालक सिपाही को निलंबित किया गया है एवं 02 गृहरक्षकों को डियूटी से क्लोज कर आवश्यक अनुशानात्मक कार्रवाई की जा रही है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

मुजफ्फरपुर में पुलिस की शर्मनाक करतूत : सड़क पर पड़े शव को लाठी के सहारे नहर में फेंका, वीडियो सामने आने के बाद आनन फानन में पानी से बाहर निकाला

मुजफ्फरपुर -: जिले में पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है। जिले के फकुली पुलिस ने शर्मनाक करतूत की है। हाजीपुर-मुजफ्फरपुर NH 22 पर दुर्घटना में मृत व्यक्ति के डेड बॉडी को उठाकर नहर में फेंक दिया। फिर विडियो सामने आने के बाद आनन-फानन में पानी से बाहर निकाला। 

दरअसल जिले के फकुली ओपी क्षेत्र के एन एच 22 पर ढोढी नहर पुल के निकट एक व्यक्ति को सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी थी। पुलिस ने अमानवीय कृत्य करते हुए डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजने की जगह नहर में फेंक दिया। पुलिस के इस अमानवीय कृत्य को किसी ने मोबाइल से वीडियो बना लिया। 

आप इस वीडियो में देख सकते हैं मानवता को शर्मसार करने वाला यह दृश्य फकुली ओपी के पुलिस के द्वारा मृत व्यक्ति के डेड बॉडी को कैसे नहर में फेंक रहा है। मानवता को शर्मसार करने वाला यह दृश्य दर्शाता है कि पुलिस कितना संवेदनहीन हो गयी है। 

यह खबर जब मीडिया कर्मियों को पता चला तो फकूली ओपी प्रभारी ने डेड बॉडी को नहर से निकलवाकर फिलहाल फकूली ओ पी पर रखा गया है। 

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

मुजफ्फरपुर में बैंक कर्मचारी की गोली मारकर हत्या, बाइक सवार अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम

मुजफ्फरपुर : जिले में अपराधियों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन जिले की किसी न किसी इलाके में अपराधी हत्या, लूट जैसी घटना को अंजाम देकर आराम से चलते बन रहे है। इसी कड़ी बीते शनिवार को अपराधियों ने फिर हत्या की घटना को अंजाम दिया है। 

जिले के मुजफ्फरपुर-महुआ सड़क पर मनियारी के रामपुरकाशी में अंवारा पुल के पास शनिवार शाम साढ़े छह बजे अपराधियों ने निजी बैंककर्मी राहुल कुमार (24) की गोली मारकर हत्या कर दी। अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में उसकी मौत हो गई। अपराधियों ने पीठ में गोली मारी है। भाई कुंदन कुमार ने किसी से कोई दुश्मनी नहीं होने की बात कही है।

लोगों का कहना है कि बाइक सवार अपराधी पीछा कर रहे थे। राहुल भी तेजी से अपनी बाइक भगा रहा था। इस क्रम में अपराधियों ने पीछे से पीठ में गोली मार दी। राहुल मूल रूप से बरियारपुर बाजार का निवासी था और अतरदह में किराये पर रहता था। हर शनिवार को शाम में वह गांव लौट आता था। 

मनियारी थानेदार उमाकांत सिंह ने बताया कि गोली मारकर हत्या की गई है। कारणों की जांच की जा रही है। -मोबाइल कॉल की जांच की जाएगी। सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

सुनीता किडनी कांड: एनएचआरसी ने स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव सहित मुजफ्फरपुर के डीएम व एसएसपी को बुलाया नई दिल्ली

मुजफ्फरपुर: जिले के चर्चित किडनी कांड मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने सुनवाई करते हुए स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव तथा जिले के डीएम व एसएसपी को आयोग के समक्ष सदेह उपस्थित होने का आदेश दिया है। साथ-ही-साथ आयोग ने मुख्य सचिव व डीजीपी बिहार को आदेश का अनुपालन कराने को अधिकृत किया है।

   

विदित हो कि राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने प्रधान सचिव स्वास्थ्य विभाग से पीड़िता के किडनी प्रत्यारोपण पर चार सप्ताह के अंदर रिपोर्ट की माँग की थी। इसके साथ ही आयोग ने एसएसपी व डीएम मुजफ्फरपुर से मामले के सम्बन्ध में वर्तमान स्थिति से संबंधित रिपोर्ट की माँग की थी, जो आयोग को आजतक अप्राप्त है। सुनीता को किडनी प्रत्यारोपित किए जाने की दिशा में भी प्रधान सचिव स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोई सकारात्मक पहल अबतक नहीं की गई है।

 अतः आयोग ने मामले को गंभीरतापूर्वक लेते हुए मानवाधिकार संरक्षण अधिनियम 1993 की धारा- 13 के तहत नोटिस जारी कर 13 नवंबर 2023 को स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव तथा जिले के डीएम व एसएसपी को आयोग के समक्ष सदेह उपस्थित होने का आदेश दिया है। 

    

मामले के सम्बन्ध में मानवाधिकार मामलों के अधिवक्ता एस. के. झा ने बताया कि पीड़िता की हालत दिनों-दिन ख़राब होती जा रही है, लेकिन आयोग के आदेश के बावजूद उसे किडनी प्रत्यारोपित किए जाने हेतु प्रधान सचिव स्वास्थ्य विभाग द्वारा अबतक कोई सकारात्मक पहल नहीं की गई है, जो मानवाधिकार उल्लंघन के अतिगंभीर कोटि का मामला है। उन्होंने आयोग के द्वारा उठाये गए इस कदम को आवश्यक व सराहनीय बताया है।

मुज़फ़्फ़रपुर शहर में बिजली तार चोरों का बड़ा आतंक

बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर शहर में आजकल तार कटवा चोरों के गिरोह का आतंक बढ़ता जा रहा है

 अगर आप घर में सोए हो और आपकी लाइट चली जाए तो आप समझ जाएगा की चोरों ने आपका मेल लाइन का तार काट लिया है ऐसा ही कुछ हल शहर के प्रमुख इलाकों का है बिजली के तार के साथ-साथ चोरों ने केवल लाइन का भी तार काट कर ले गए हैं जिसका वकायदा सीसीटीवी कैमरे में इन चोरों की तस्वीर कैद हो गई है लेकिन सवाल यहां पर यह खड़ा होता है 

कि नगर थाना क्षेत्र में रात को पुलिस की गस्ती गाड़ी लगातार घूमती है इसके बावजूद यह कर इतनी लंबी-लंबी तार कैसे काट लेते हैं वार्ड नंबर 21 22 23 18 19 और 20 का हाल कुछ ऐसा ही है

*रेल यात्रियों के खबर : किउल-बरौनी-समस्तीपुर-दरभंगा-सीतामढ़ी के रास्ते हावड़ा एवं रक्सौल के मध्य पूजा स्पेशल ट्रेन का होगा परिचालन

हाजीपुर : आगामी पर्व त्यौहार के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा हेतु रेलवे द्वारा किउल-बरौनी-समस्तीपुर-दरभंगा-सीतामढ़ी के रास्ते यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर हावड़ा एवं रक्सौल के मध्य पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा जिनका विवरण निम्नानुसार है - 

1. गाड़ी सं. 03043 हावड़ा-रक्सौल पूजा स्पेशल: गाड़ी संख्या 03043 हावड़ा-रक्सौल पूजा स्पेशल दिनांक 21.10.2023 से 18.11.2023 तक प्रत्येक शनिवार को हावड़ा से 23.00 बजे खुलकर अगले दिन रविवार को 06.40 बजे झाझा, 07.30 बजे किउल, 08.40 बजे बरौनी, 09.45 बजे समस्तीपुर, 10.55 बजे दरभंगा, 11.40 बजे जनकपुर रोड, 12.15 बजे सीतामढ़ी तथा 12.58 बजे बैरगनिया रूकते हुए 14.15 बजे रक्सौल पहुंचेगी । 

2. गाड़ी सं. 03044 रक्सौल-हावड़ा पूजा स्पेशल: गाड़ी संख्या 03044 रक्सौल-हावड़ा पूजा स्पेशल दिनांक 22.10.2023 से 19.11.2023 तक प्रत्येक रविवार को रक्सौल से 16.55 बजे खुलकर 17.45 बजे बैरगनिया, 18.25 बजे सीतामढ़ी, 18.55 जनकपुर रोड, 19.55 बजे दरभंगा, 21.20 बजे समस्तीपुर, 22.15 बजे बरौनी, 23.50 बजे किउल रूकते हुए अगले दिन सोमवार को 08.30 बजे हावड़ा पहुंचेगी । 

अप एवं डाउन दिशा में यह पूजा स्पेशल ट्रेन हावड़ा और रक्सौल के बीच बंडेल, बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किऊल, बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा, जनकपुर रोड, सीतामढ़ी, बैरगनिया स्टेशनों पर रूकेगी। 

इस ट्रेन में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 01 कोच, वातानुकूलित द्वितीय सह तृतीय श्रेणी के 02 कोच, शयनयान श्रेणी के 10 कोच तथा साधारण श्रेणी के 04 कोच लगेंगे।