गया के कटीऔंध गांव में झूमर उत्सव का हुआ आयोजन, हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष मांझी ने कहा- हमारी सांस्कृतिक धरोहर और पहचान है झूमर
गया : जिले के फतेहपुर प्रखंड के लोधवे पंचायत के कटीऔंध गांव में रविवार को सांकृतिक झूमर उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर सभा को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री संतोष मांझी ने कहा कि जाति जनगणना सर्वे में मुशहर भुइया की आबादी को कमतर बताया गया है। हमारे काफी लोग जीवन जीवका के लिए बाहर रहते हैं। उनकी गिनती नहीं की गई है। झूमर संस्कृति को बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया है। मांदर की थाप और झूमर से लोग काफी उत्साहित होते हैं।
उन्होंने कहा कि झूमर हमारी सांस्कृतिक विरासत है,धरोहर है ,पहचान है । इसको बचाने की आवश्यकता है। बाराचट्टी के विधायक ज्योति मांझी ने शिक्षा ,संस्कार और स्वास्थ पर विशेष बल दिया साथ ही झूमर हमारी परंपरा है। सामाजिक राजनीतिक और आर्थिक समंजन बनकर ही राजनीतिक रूपी सत्ता पर काबिज किया जा सकता है।
पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और प्रवक्ता ई .नंदलाल मांझी ने कहा कि आज हमारी संस्कृति और पूर्वज के कार्य पर भी कुछ लोग कब्जा करना चाहते हैं हमारे समाज के राजनीतिक वजूद को ही मिटा देना चाहते हैं और जबरदस्ती हमारे समाज का नेता बनना चाहते हैं जो हमलोग को कतई स्वीकार नहीं है। तरह तरह के प्रलोभन देकर तोड़ने का काम किया जा रहा है। जो कि गलत है हमारे लोग जाग चुके हैं।
साथ ही राष्ट्रीय प्रवक्ता शंकर मांझी ने कहा कि सामाजिक राजनीतिक ताकत को बचाना है,सांस्कृतिक एकजुटता जरूरी है। जीवन में आमूल चूल परिवर्तन करते हुए शिक्षा पर जोर देना चाहिए शिक्षा रूपी हथियार अपना कर किसी भी लड़ाई को जीता जा सकता है।
इस मौके पर पार्टी के जिला अध्यक्ष नारायण मांझी ने कार्यक्रम के सफलता के लिए प्रखंड के सभी सम्मानित कार्यकर्ता को बधाई दी है और इसी तरह के जन जागरूकता कार्यक्रम को लगातार चलने की बात कही है।
मौके पर फतेहपुर प्रखंड के विकास मांझी प्रखंड अध्यक्ष मनोज मांझी, दिना मांझी रामप्रसाद मांझी सोनू यादव , रोहित सिंह रंजीत पांडे, संतोष सागर, बीगन मांझी ,पिंटू मांझी,ललिता देवी ,कांति देवी,रंजीत पांडे,लालू मांझी ,रमेश मांझी ,कारू मांझी सहित अन्य मौजूद रहे।
रिपोर्ट: राहुल कुमार
Oct 08 2023, 19:06