भक्ति में वातावरण में पितृपक्ष भागवत कथा संपन्न ,अंतिम दिन आकर्षक झांकी के बीच खेली गई फूलों की होली
नालंदा: बिहार शरीफ के धनेश्वर घाट मंदिर स्थित के प्रांगण में आयोजित आठ दिवसीय पितृपक्ष भागवत कथा में वातावरण में शनिवार को संपन्न हो गया। अंतिम दिन आकर्षक झांकियां के बीच भक्तों ने फूलों की होली खेला । इस मौके पर कथावाचक श्री माधव जी महाराज ने संगीतमय कथा वाचन कर श्रोताओं को मंत्र मुक्त कर दिया ।
इस मौके पर आयोजक डॉक्टर प्रोफेसर रंजन आशुतोष शरण ने बताया कि प्रीत पितृ पक्ष में भागवत कथा की श्रवण का बहुत ही विशेष महत्व है । हम सभी का तो कल्याण होता ही है साथ-साथ पितरों अर्थात पूर्वजों को भी मोक्ष की प्राप्ति होती है ।
8 दिनों तक माधव जी महाराज द्वारा भागवत भजन के दौरान कलाकारों द्वारा तरह-तरह की झांकी प्रस्तुत कर भागवत कथा के रस में श्रोताओं को गोता लगवाते रहे ।
मौके पर अरविंद कुमार सिंह, मानवेंद्र कुमार सिंह, उदय कुमार, कृष्ण, मयंक कुमार ,मुन्ना कुमार ,अशोक कुमार सिंह ,नीरज कौशल ,परमेश्वर महतो ,महेंद्र पांडेय के अलावे कई लोगों ने भागवत कथा के आयोजन में सहयोग किया।
Oct 08 2023, 14:39