ओबैसी की पार्टी एआईएमआईएम को सीएम नीतीश कुमार ने बताया बीजेपी की बी टीम, अल्पसंख्यक समुदाय को सावधान रहने की दी सलाह
डेस्क : सीएम नीतीश कुमार ने अल्पसंख्यक समाज के लोगों को असदुद्दीन ओबैसी की पार्टी एआईएमआईएम से सावधान रहने को कहा है। उन्होंने कहा कि यह भाजपा की बी टीम है और आगामी चुनावों में वोट काटने को जगह-जगह उम्मीदवार उतारेगी। ऐसे में इनके मंसूबों को पूरा नहीं होने देना है। सीएम शनिवार को पार्टी के अल्पसंख्यक नेताओं के साथ बैठक कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने भाजपा के दुष्प्रचारों से सावधान रहने की सलाह दी। कहा कि लोकसभा चुनाव आ रहा है। तनाव व नफरत फैलाने की कोशिशें होंगी। इसको लेकर अल्पसंख्यक समाज को सतर्क रहने की जरूरत है। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश और संविधान को बचाना, उनकी प्राथमिकता है। कई ताकतें उन्माद फैलाकर देश को कमजोर करने में जुटी है। हमें देश को कमजोर करने वाली ताकतों से लड़ाई लड़नी है। हम एकजुट रहे तो कोई ताकत हमें परास्त नहीं कर सकती। हम अपने अभियान में अवश्य सफल होंगे।
उन्होंने कहा कि एआईएमआईएम भ्रम फैलाएगी। इसका मकसद भाजपा को फायदा पहुंचाना है। इसलिए इससे बेहद सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है। इनकी गतिविधियों पर पैनी नजर रखनी है। इनके इरादों को कभी सफल नहीं होने देना है। हमें यह कोशिश करते रहना है कि समाज में भाईचारा बनी रहे, मिल्लत और प्रेम कायम रहे।
वहीं जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा कि हमने कब्रिस्तान की घेराबंदी करके विवाद के बड़े कारण को खत्म किया है। अब भाजपा के मंसूबों को भी असफल करना है।
Oct 08 2023, 11:42