बिहार में ट्रिन-ट्रिन की आवाज होगी गुजरे जमाने की बात
BSNL की लैंडलाइन
सेवा होगी बंद
बिहार में बीएसएनएल की लैंडलाइन सेवा बंद हो जायेगी, निगम ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है। वहीं उसकी जगह आर्टिकल फाइबर के माध्यम से इंटरनेट के साथ कनेक्शन दिया जायेगा, जिससे बाधा रहित इंटरनेट सेवा उपभोक्ताओं को मिल सके।
निजी दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनियों की तुलना में पिछड़े बीएसएनएल ने भी अब बिहार में उपभोक्ताओं को बाधा रहित इंटरनेट सेवा उपलब्ध कराने की ठान ली है।
भारत में टेलीफोन☎ सेवा की शुरुआत 1881 में अंग्रेजों के शासन में शुरू हुई थी। उस समय बाम्बे ( मुंबई), कलकत्ता (कोलकाता) और मद्रास (चेन्नई) में सेवा शुरू की गयी थी। धीरे- धीरे इसे अन्य शहरों में भी चालू कर दिया गया। 20 वीं सदी में तो ये आम साधन बन गया।
वहीं इंटरनेट सेवा के आने के बाद टेलीफोन सेवा में बहुत बदलाव हुए।
सोशल मीडिया जैसे प्लेटफार्म की मदद से लोग अपने विचार और प्रस्ताव एक- दूसरे से साझा कर सकते हैं। आज मोबाइल फोन का भी अधिक उपयोग किया जा रहा है।वहीं आप्टिकल फाइबर से मिलने वाली इंटरनेट सेवा के माध्यम से आप कहीं भी और किसी भी वक्त अपने लोगों से बाधा रहित संपर्क स्थापित कर सकते हैं।
रवि शंकर शर्मा
पटना
Oct 07 2023, 09:29