*BRABU मुजफ्फरपुर के वीसी, रजिस्ट्रार समेत चार पर एफआईआर दर्ज, कुलपति ने कहा बेल नहीं लेंगे
मुजफ्फरपुर - उच्च शिक्षा निदेशक प्रो. रेखा कुमारी के निर्देश पर बीआरएबीयू के कुलपति प्रो. शैलेन्द्र कुमार चतुर्वेदी, रजिस्ट्रार प्रो संजय कुमार, वित्त अधिकारी विनोद राय और वित्तीय सलाहकार जेपी शर्मा पर गुरुवार को विवि थाने में क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक डॉ देवेंद्र प्रसाद की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कराई गई।
उच्च शिक्षा निदेशक ने आरडीडीई को 24 घंटे में इन सभी पर मामला दर्ज कराने का निर्देश दिया था। विभाग ने वित्तीय अनियमितता और राज्य सरकार के पैसे का नियम के विरुद्ध खर्च के आरोप में मामला दर्ज कराने को कहा था। शिक्षा विभाग ने बीते दिनों ऑडिट टीम भेजकर विवि का ऑडिट कराया था। इसमें कई गड़बड़ियां सामने आई थीं।
आरडीडीई ने बताया कि विभाग के निर्देश पर एफआईआर कराई गई है। विवि थानाध्ययक्ष अरसद नोमान ने बताया कि आरडीडीई की लिखित शिकायत पर कुलपति, कुलसचिव, एफओ और एफए पर एफआईआर दर्ज की गई है।
वहीं कुलपति ने अपने उपर लगाए गए आरोप से इनकार किया है। वहीं उन्होंने कहा है कि वे बेल नहीं लेंगे।
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
Oct 06 2023, 17:39