लालू-नीतीश ने विचारधारा छोड़ी, संपूर्ण क्रांति से यात्रा शुरू करके सामाजिक न्याय की बात करते-करते ये लोग कहां से कहां पहुंच गए : जेपी नड्डा
डेस्क : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने सीएम नीतीश कुमार और पूर्व सीएम व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पर जमकर निशाना साधा है। बिहार भाजपा के भीष्म पितामह कहे जाने वाले कैलाशपति मिश्र की 100वीं जयंती कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नड्डा ने सीएम नीतीश कुमार और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को आड़े हाथों लिया।
उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद और नीतीश कुमार अपनी जवानी विचारधारा की लड़ाई लड़ने के लिए तय की, आजकल वही लोग इंदिरा गांधी की तीसरी पीढी के साथ गलबहियां कर रहे हैं। कुर्सी भी कैसी चीज है? संपूर्ण क्रांति से यात्रा शुरू करके सामाजिक न्याय की बात करते-करते ये लोग कहां से कहां पहुंच गए। अटल बिहारी वाजपेयी ने बिहार को पहला एम्स पटना में दिया था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दूसरा एम्स दरभंगा में दिया है जिस पर काम चल रहा है। अब तक इसके लिए जमीन नहीं मिल सकी है। मोदी सरकार ने बिहार में पांच मेडिकल कॉलेज बनाने के लिए एक हजार करोड़ दिए।
नड्डा ने कहा कि आजकल इंडी एलायंस की बात हो रही है। इस एलायंस का आधार परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण है। उत्तर से लेकर दक्षिण तक और पूरब से लेकर पश्चिम तक इस एलायंस के लगभग सभी दल परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण में आकंठ डूबे हुए हैं। बिहार में राजद में तो परिवार के अलावे कुछ भी नहीं है। यूपीए सरकार में लगभग 12 लाख करोड़ के घपले-घोटाले हुए। लालू प्रसाद के परिवार को देखें तो पिता, माता और बेटा-ये तीनों कल ही जमानत लेकर आए हैं। चारा घोटाला तो इनकी पहचान ही बन चुकी है।
Oct 06 2023, 10:03