छात्र की पिटाई पर भड़के लोग, घंटों विधालय गेट पर जमे रहे
मोतिहारी : जिले के सुगौली प्रखंड क्षेत्र के भरगावा पंचायत स्थित नवसृजित प्राथमिक विद्यालय बढ़ेया में एचएम द्वारा शनिवार को एक छात्र की बूरी तरह से पिटाई के विरोध में सोमवार की सुबह से हीं गांव के सेंकड़ों अभिभावक और लोग विद्यालय के गेट पर जम गए और गेट को घेर लिया।
घटना के संबंध में विधालय के शिक्षक और छात्रों ने बताया कि पीड़ित छात्र अनुज कुमार अन्य छात्रों के साथ फील्ड में खेल रहा था और खेलने के क्रम में छात्र शोर-गुल कर रहें थे।
शोरगुल सून एच एम सरोज कुमारी गुस्सा गयी और छात्र अनुज की जमकर पिटाई कर दी। जिसे देख एच एम को मना करने वाले आधा दर्जन छात्र भी पीट गये।
सूचना पर सोमवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राम विजय यादव ने अपने बीआरपी सुदामा पंडित को मामले की जांच-पड़ताल के लिए विधालय भेजा।
विधालय के खुलने के समय से विद्यालय के शिक्षकों में नंद किशोर यादव,नीतू गुप्ता और संजय कुमार विद्यालय गेट पर पहुंचे थे, पर पीड़ित छात्र के परिजन और ग्रामीणों के द्वारा विधालय के गेट पर बैठे रहने के कारण विधालय नही खुला और वे लोग विधालय में जाकर अपनी ड्यूटी नही कर पाए।
विधालय के समय पर पहुंचे छात्रों में रानी कुमारी,अजय कुमार,अंशु कुमार,सूर्या कुमार सहित अन्य ने बताया कि हमलोगों की अंग्रेजी विषय की परीक्षा थी। विधालय नही खुलने के कारण हमलोग परीक्षा नही दे सकें।
यहां बता दें कि नवसृजित प्राथमिक विद्यालय बढ़ेया की प्रधानाध्यापिका सरोज कुमारी के द्वारा विधालय की तीसरे वर्ग के छात्र अनुज कुमार के साथ अन्य छात्रों की बूरी तरह से पिटाई कर दी गई थी।
बताया गया कि पीड़ित छात्र की अधिक पिटाई होने के कारण परिजनों ने समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुगौली में उसका इलाज करवाया और मामले को लेकर स्थानीय थाना में आवेदन दिया।
विधालय गेट पर पहुंचे स्थानीय प्रशासन के अधिकारी और पूलिस बल को पीड़ित छात्र के परिजनों और ग्रामीणों को मनाने में घंटों पसीने बहाना पड़ा। तब जाकर विधालय का गेट खुला।इस बीच छात्रों की परीक्षा करीब दो घंटे प्रभावित रही।
विधालय गेट पर पहुंचे स्थानीय लोगों में पंचायत के मुखिया पति राजदेव प्रसाद,संरपच पति और पीड़ित छात्र के परिजनों और ग्रामीणों का आरोप था कि विधालय की एचएम सरोज कुमारी पिछले 15 वर्षों से विधालय में जमी हुई है। जब मन में आता है विधालय आती है जब मन में आता है नही आती है।वही विधालय में पढ़ाई ठीक से नही हो पाती है।
मध्याहन भोजन कभी-कभी दिया जाता है।जो बहुत हीं घटिया तरीके का होता है। लोग यह भी आरोप लगा रहे थे कि एचएम के पति और उनके भाई का विधालय पर हमेशा कब्जा जमा रहता है।
स्थानीय लोगों के द्वारा विधालय की व्यवस्था ठीक करने की बात कहने पर एचएम के द्वारा हरिजन एक्ट में फंसाने की धमकी दी जाती है।
मामले की सूचना पर राजस्व पदाधिकारी सह प्रभारी अंचलाधिकारी नेहा कुमारी, प्रभारी थानाध्यक्ष रामगुलाम यादव,एसआई नवीन कुमार, अभिनव राज पूलिस बल के साथ और भाकपा माले नेता भोला साह विधालय पहुंचे। जहां राजस्व पदाधिकारी ने छात्र के अभिभावक और पीड़ित छात्र से मामले की पूरी जानकारी ली और बीआरपी श्री पंडित ने बताया कि लोगों की शिकायत सही पाई गई है। जिसकी रिपोर्ट प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को सौंपी जाएगी।
छात्र की पिटाई की घटना मानवता को शर्मसार करने वाली बताते हुए लोगों ने कहा कि अब देखना है कि शिक्षा विभाग और पुलिस प्रशासन मामले पर कितना उचित और कब तक कार्रवाई करती है।
Oct 02 2023, 10:42