पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार के रिश्ते मे भतीजा लगने वाले युवक की हत्या, गया जिले मे मिली लाश
औरंगाबाद : बिहार में लगातार बढ़ते अपराध के जद में पूर्व मुख्यमंत्री स्व. सत्येंद्र नारायण सिंहा और नागालैंड-केरल के पूर्व राज्यपाल व कांग्रेस के वरीय नेता निखिल कुमार का पैतृक गांव औरंगाबाद का पोईंवां भी आ गया है।
गोतियां परिवार में रिश्तें में पूर्व मुख्यमंत्री के पौत्र और पूर्व राज्यपाल के भतीजा लगने वाले युवक की हत्या हो गयी है।
आज शुक्रवार को युवक की लाश पोईंवां गांव से 45 किमी. दूर गया जिले के आमस थाना क्षेत्र में एनएच-16 जीटी रोड से उतर सड़क किनारे से बरामद की गई है। मृतक गौतम कुमार सिंह(42) औरंगाबाद मुफ्फसिल थाना के पोइवा गांव निवासी उपेंद्र सिंह का पुत्र था।
बताया जाता है कि गौतम बुधवार को औरंगाबाद शहर से अपने गांव पोईंवां जाने के लिए बाइक से निकला था। शाम तक गांव नहीं पहुंचने और मोबाइल बंद रहने पर परिजनों ने अनहोनी की आशंका होने पर खोजबीन शुरू की।
परिवार और रिश्तेदारों में में पता करने के बावजूद कुछ भी पता नहीं चल पाया। इसके बाद परिजनों ने गुरुवार को औरंगाबाद मुफ्फस्सिल थाना में गौतम के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी।
गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने के अगले दिन आज शुक्रवार को परिजनों को पता चला कि गया जिले में आमस प्रखंड मुख्यालय के पास एनएच-16 के किनारे उत्तर में सड़क के चाट में एक युवक की लाश पड़ी है। शव देखने वालों ने आशंका जताई कि युवक की हत्या गला दबाकर और सिर पर घातक प्रहार कर की गई है।
सूचना मिलने पर परिवार के सदस्यों ने मौके पर पहुंच कर डेडबॉडी की पहचान की। परिजनों द्वारा पहचान किए जाने के बाद गया जिले की आमस पुलिस ने डेडबॉडी को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आमस थाना की पुलिस हत्यारों का पता लगाने और उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करने में लगी है। हत्या के कारणों का अभी पता नही चल सका है।
इधर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। परिजनों का रो रोकर कहना हैं कि इतने सीधे सादे युवक की किसी से क्या दुश्मनी थी। किसने और क्यो उसकी हत्या कर दी।
गौतम अपने माता-पिता का इकलौता संतान था। वह अपने बच्चें को पढ़ाने के लिए औरंगाबाद शहर के बिजौली रोड में किराये पर अपनी पत्नी सोनाली सिंह और दो बच्चों (बेटी 7 वर्ष, बेटा 4 वर्ष) के साथ रहता था जबकि माता-पिता गांव पर ही रहते थे। हादसे के पहले गौतम के माता पिता किसी काम से झारखंड के फुसरो गये हुए थे।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र
Sep 29 2023, 17:19