साहिबगंज जिले के सदर अस्पताल की व्यवस्था लचर मरीज दवा के लिए परेशान उपायुक्त के प्रयास से मरीजों को मिली दवा...!
साहिबगंज जिले के सदर अस्पताल की व्यवस्था लचर मरीज दवा के लिए परेशान उपायुक्त के प्रयास से मरीजों को मिली दवा...!
बताते चले कि इन दोनों साहिबगंज जिले के सदर अस्पताल की व्यवस्था लचर हो चुकी है ताजा मामला आज देखने को मिला कुछ मरीज दवा का पर्चा लिए परेशान हो इधर-उधर भटकते नजर आए पूछे जाने पर मरीज ने बताया कि पहले तो घंटों लाइन में खड़ा होकर पर्चा काटना पड़ता है उसके बाद फिर पर्चा लेकर घंटों लाइन में खड़े होकर डॉक्टर के पास दिखाना पड़ता है इसके बाद डॉक्टर साहब पर्चा पर दवा लिखते हैं फिर वही पर्चा लेकर घंटों लाइन में खड़ा रहकर दवा लेने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते हैं।जब तक हमारी बारी आती है तब तक काउंटर बंद हो जाती है हम लोग बड़ी दूर से आए हुए हैं बेहद ही मजबूर और लाचार हैं जिसके कारण हम सदर अस्पताल से दवाई लेने के लिए मजबूर है अगर हमारे पास पैसा रहता तो हम बाहर से दवा ले सकते थे।
वहीं जब इसकी सूचना साहिबगंज उपायुक्त को दी गई तो उपायुक्त के द्वारा सिविल सर्जन अरविंद कुमार को सदर अस्पताल भेजा गया। जहा सर्जन के द्वारा फार्मासिस्ट को बुलाकर दवाखाना खुलवाकर मरीज को दवा दिलवाया गया मरीज ने उपायुक्त महोदय का आभार प्रकट किया है।
वहीं दूसरी ओर सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड के लिए मरीज परेशान दिखा वहां भी पता चला कि अल्ट्रासाउंड गेट के सामने मरीज घंटों बैठे हुए अल्ट्रासाउंड करने के लिए इंतजार कर रहे हैं ।
लेकिन अल्ट्रासाउंड नहीं हो पा रहा है इसका कारण यह है की डॉक्टर साहब अल्ट्रासाउंड मे अपना पुरा समय नहीं देते और आज तो खैर अल्ट्रासाउंड गेट पर ताला ही लगा हुआ देखा गया।तो जाहिर सी बात है कि मरीज इंतजार कर रहे हैं कि कब गेट खुलेगा वही इसको लेकर जब वरीय अधिकारी से बात की गई तो अल्ट्रासाउंड का गेट तो खुला लेकिन वहां मौजूद नर्स ने बताई की डॉक्टर साहब आए थे और चले गए हैं अब नहीं आएंगे क्योंकि डॉक्टर साहब बताते हैं कि हमारा ड्यूटी जेल में भी है जिसके कारण हम ज्यादा मरीज को नहीं देख पाएंगे अब ऐसे में मरीजों की परेशानी का समाधान कैसे होगा।?
Sep 29 2023, 17:18