इस्कॉन ने मेनका गांधी को भेजा 100 करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस, बीजेपी सांसद ने कसाइयों को गाय बेचने का लगाया ती गंभीर आरोप
#isckon_sent_100_crore_defamation_notice_to_bjp_mp_maneka_gandhi
हाल ही में पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद मेनका गांधी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस यानी इस्कॉन पर अपनी गोशाला की गायों को कसाइयों को बेचने का गंभीर आरोप लगाया था। जिसके बाद उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस्कॉन ने इन आरोपों को निराधार बताते हुए मेनका गांधी को 100 करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भेजा है।
इस्कॉन कोलकाता के उपाध्यक्ष राधारमण दास ने कहा कि, हमने आज उन्हें नोटिस भेजा है। एक सांसद, जो कभी केंद्रीय मंत्री थीं, इतने बड़े समाज के खिलाफ बिना किसी सबूत के झूठ कैसे बोल सकती हैं? राधारमण दास ने कहा कि इस्कॉन के भक्त, समर्थक इन अपमानजनक, निंदनीय और दुर्भावनापूर्ण आरोपों से बहुत दुखी है।हम इस्कॉन के खिलाफ भ्रामक प्रचार के खिलाफ न्याय के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
इससे पहले इस्कॉन ने मेनका गांधी के आरोपों का खंडन करते हुए सफाई में एक लेटर भी जारी किया था।इस्कॉन का कहना था कि, इस्कॉन न केवल भारत में बल्कि दुनियाभर में गाय-बैल की रक्षा और देखभाल में सबसे आगे रहा है। हमारे यहां गायों और बैलों की जीवनभर सेवा की जाती है, न कि उन्हें कसाइयों को बेचा जाता है, जैसा कि आरोप लगाया गया है। इस्कॉन के प्रवक्ता युधिष्ठिर गोविंद दास ने कहा, मेनका गांधी आंध्र प्रदेश के अनंतपुर की गोशाला के बारे में कह रही हैं, वहां 250 से ज्यादा ऐसी गायें हैं, जो दूध नहीं देतीं। वहां सैकड़ों बछड़े भी हैं। मेनका के आरोप झूठे और निराधार हैं।
इससे पहले मेनका का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। इस वीडियो में मेनका गांधी कहती हैं, इस्कॉन गौशालाएं स्थापित करता है और इसके लिए सरकार से जमीन का बड़ा टुकड़ा लेता है और असीमित लाभ भी कमाता है।इस दौरान बीजेपी सांसद दावा करती है कि हाल ही में वो आंध्र प्रदेश के अनंतपुर गोशाला गई थी, जो इस्कॉन संचालित करता है। वहां पर गायों की स्थिति एकदम खराब थी। गोशाला में कोई भी बछड़ा नहीं था, जिसका मतलब है कि वह गाय के बच्चे को बेच देते हैं। उन्होंने आगे आरोप लगाते हुए कहा कि संस्थान इन गोवंशों को कसाइयों को बेच देता है जो उन्हें मार देते हैं।
Sep 29 2023, 16:10