दिल्ली आ रहा हूं, रोक सको तो रोक लो..', ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने दी ED को खुली चुनौती, भर्ती घोटाले में भेजा था समन
'
तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद और सीएम ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कहा है कि वह शिक्षक भर्ती घोटाले के संबंध में प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा 3 अक्टूबर के लिए जारी किए गए समन को छोड़कर दिल्ली में पार्टी के विरोध प्रदर्शन में शामिल होंगे। उन्होंने जांच एजेंसियों के अधिकारियों को चुनौती देते हुए कहा कि, 'अगर रोक सकते हो तो मुझे रोक लो।' बता दें कि, कोलकाता हाई कोर्ट ने बीते दिनों ही जाँच एजेंसियों को निर्देश देते हुए कहा था कि, वे अभिषेक बनर्जी के खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं करेंगे, इसके बाद अब ममता के भतीजे ने अधिकारीयों को खुली चुनौती दी है।
अभिषेक ने आरोप लगाया कि ED उन्हें उन दिनों समन जारी करेगी, जब उनकी कुछ महत्वपूर्ण व्यस्तताएं होंगी। TMC सांसद ने कहा कि दुनिया की कोई भी ताकत बंगाल के लोगों के लिए लड़ने के उनके समर्पण में बाधा नहीं बन सकती है और वह 2 और 3 अक्टूबर को राष्ट्रीय राजधानी में विरोध प्रदर्शन में शामिल होंगे। अभिषेक ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, "पश्चिम बंगाल और उसके उचित देय से वंचित होने के खिलाफ लड़ाई बाधाओं के बावजूद जारी रहेगी। विश्व की कोई भी ताकत पश्चिम बंगाल के लोगों और उनके मौलिक अधिकारों के लिए लड़ने के मेरे समर्पण में बाधा नहीं बन सकती। मैं 2 और 3 अक्टूबर को विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के लिए दिल्ली में रहूंगा। यदि रोक सकते हो तो मुझे रोको।"
गुरुवार को, उन्होंने ED के समन की तस्वीर साझा की और कहा कि जांच एजेंसी ने पहले उनसे दिल्ली में भारत की एक महत्वपूर्ण समन्वय बैठक के दिन खुद को पेश होने के लिए कहा था, जिसका उन्होंने पालन किया। अभिषेक ने केंद्र पर परोक्ष रूप से कटाक्ष करते हुए कहा कि नियोजित विरोध प्रदर्शन के दिन मौजूदा समन "उन लोगों को उजागर करता है जो वास्तव में परेशान, घबराए हुए और डरे हुए हैं!" उन्होंने कहा कि, "इस महीने की शुरुआत में, ED ने मुझे दिल्ली में INDIA (विपक्षी गठबंधन) की एक महत्वपूर्ण समन्वय बैठक के दिन बुलाया था। मैं कर्तव्यनिष्ठा से उपस्थित हुआ और दिए गए समन का पालन किया।" ममता बनर्जी के भतीजे ने कहा कि, 'अब, आज एक बार फिर उन्होंने मुझे उस दिन उनके सामने पेश होने के लिए एक और समन भेजा है, जब पश्चिम बंगाल के वाजिब बकाए के लिए 3 अक्टूबर को दिल्ली में विरोध प्रदर्शन होना है। यह स्पष्ट रहस्योद्घाटन स्पष्ट रूप से उन लोगों को उजागर करता है जो वास्तव में परेशान, डरे हुए और डरे हुए हैं।'
'देश में सांप्रदायिक शक्तियों का बोलबाला, संविधान बदलने की काफी कोशिशें हो रहीं..', केंद्र पर लालू यादव का हमला
Sep 29 2023, 14:41