/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png StreetBuzz नवप्रवेशित कृषि स्नातक छात्र-छात्राओं का हुआ ओरिएंटेशन कार्यक्रम Kanpur
नवप्रवेशित कृषि स्नातक छात्र-छात्राओं का हुआ ओरिएंटेशन कार्यक्रम

कानपुर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कानपुर के कैलाश भवन प्रेक्षागृह में आज विश्वविद्यालय में नवप्रवेशित कृषि स्नातक छात्र छात्राओं का ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया।

जिसमें स्नातक उद्यान, कृषि, फॉरेस्ट्री एवं कम्युनिटी साइंस के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया । इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर आनंद कुमार सिंह ने दी प्रज्वलित कर विधिवत कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर कुलपति ने नव प्रवेशित छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा की आप लोगों ने देश के ऐतिहासिक कृषि विश्वविद्यालय में प्रवेश लिया है। तथा इस संस्थान से पूर्व में कई अहम पदों पर छात्र, छात्राएं पदस्थापित हुए हैं।

उन्होंने छात्रों से कहा कि वह अपनी लगन और मेहनत से अपने गांव, माता-पिता एवं गुरुजनों के साथ ही विश्वविद्यालय का भी नाम रोशन करें। इस कार्यक्रम में अधिष्ठाता कृषि संकाय डॉक्टर सी एल मौर्य ने विश्वविद्यालय के नियमों एवं पठन-पाठन से संबंधित विस्तार से छात्रों को जानकारी दी। इस कार्यक्रम में आईसीएआर के नोडल अधिकारी डॉ मुनीष कुमार ने छात्र छात्राओं को परीक्षा मूल्यांकन, आवश्यक सुविधाएं,छात्रावास, योगा ,एनएसएस,एनसीसी, लाइब्रेरी,स्कॉलरशिप आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों को धन्यवाद डॉ पी के सिंह अधिष्ठाता उद्यान ने दिया।इस अवसर पर अधिष्ठाता गृह विज्ञान डॉ मुक्ता गर्ग, कुलसचिव डॉक्टर पीके उपाध्याय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

बुढ़वा मंगल पर उजियारी देवी मंदिर में पानी पुरी का वितरण

कानपुर । पनकी स्थित उजियारी देवी का प्राचीन मंदिर में इन दिनों क्षेत्रीय लोग माता के दरबार में अपनी मनोकामना लेकर आते हैं और उनकी मनोकामना पूरी हो जाने पर माता के दरबार में प्रसाद का वितरण करवाते हैं।

इस बीच बुढ़वा मंगल के शुभ अवसर पर क्षेत्रीय लोगों ने 10000 पानी पुरी का वितरण कर अपने आप में एक अनोखा भंडारे का लोगों ने आयोजन किया।मंदिर के संयोजक ने बताया हम लोगों ने कड़ी मेहनत करके मंदिर की बाउंड्री वाल को घेर कर हरियाली नुमा बैठने का स्थान बनाया।

जिसमें सुबह शाम पूजा पाठ मंदिर में होती है। बुढ़वा मंगल होने के कारण जगह-जगह लोग पूरी का वितरण कर रहे थे हम लोगों ने कुछ हटकर सोचा माता के दरबार में आज हम लोग पानी पुरी का वितरण करेंगे सभी लोग आपस में मिलकर सुबह से शाम तक पानी पुरी का वितरण किया। और आने भक्त जनों ने जम कर पानी पूरी का आनंद लिया। भक्तों ने बताया कि यहां सब लोग पूड़ी सब्जी और हलवा का वितरण करा रहें हैं। इसीलिए हम लोग प्रसाद ग्रहण करने के बाद पानी पूरी का आनंद लें रहें हैं।

दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन


लखीमपुर खीरी/कस्ता-खीरी। जिला पंचायत इंटर काॅलेज कस्ता के मैदान पर तहसील स्तरीय दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जहां क्षेत्र के विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग किया।

जिसमें विजयी बच्चों को मुख्य अतिथि ने पुरस्कृत किया।

दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों के बीच लंबी कूद व दौड़ प्रतियोगिता कराई गई। लंबी कूद में बालिका वर्ग में राजा लोने सिंह की छात्रा मनीषा व भूमि वर्मा प्रथम स्थान पर रहीं।

तीन हजार मीटर दौड़ में जिला पंचायत इंटर काॅलेज कस्ता की छात्रा रजनी और पलक प्रथम स्थान पर रहीं। वहीं इन प्रतियोगिताओं सहित अन्य प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आए बच्चों को प्रतियोगिता के दूसरे दिन बतौर मुख्य अतिथि पधारे राजा लोने सिंह इंटर काॅलेज के प्रधानाचार्य एसपी शुक्ला ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

इस मौके पर विद्यालय प्रधानाचार्य गिरीशचन्द्र तथा अध्यापक प्रभातनन्दन, जितेंद्र बघेल, लाल चंद मौर्या, मोहनी व मनीषा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

उमा महेश्वर मंदिर हूलागंज में सुन्दर कांड पाठ हुआ आयोजन

कानपुर :- गणेश महोत्सव कार्यक्रम के चलते हूलागंज लइयाबाजार उमा महेश्वर मंदिर में सुन्दर कांड पाठ का आयोजन किया गया कार्यक्रम में पाठ के साथ ही साथ बाबा के मधुर मधुर गीतों का रस पान भी हुआ। कार्यक्रम का आयोजन श्री हनुमान जी की आरती से हुआ।

मुख्य अतिथि के रूप में सिद्धनाथ मंदिर महंत, एल आई यू ऑफिसर संजीव दीक्षित, राज्य मंत्री ( भारत सरकार ) डा. रोहित सक्सेना, नि. प्रदेश मंत्री सुरेश अवस्थी पार्षद आदर्श गुप्ता , पार्षद रजत बाजपेई , समाज सेवी मनोज बाजपेई , बबलू तिवारी जी, महामंत्री पवन गुप्ता, आदि सम्मानित लोगो का आना हुआ।

*ग्रामीण नवयुवकों एवं पशुपालकों हेतु बकरी पालन लाभकारी व्यवसाय: डा. देवेन्द्र स्वरूप*

कानपुर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के अधीन संचालित दीवानी रोड नगला निरंजन स्थिति कृषि विज्ञान केंद्र पर ग्रामीण युवकों एवं पशुपालकों के लिए बकरी पालन एक लाभकारी व्यवसाय विषय पर आयोजित सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन समारोह में मैनपुरी के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विनय कुमार एवं केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ सुशील कुमार ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किये ह्ण मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ कुमार ने प्रतिभागियों से प्रशिक्षण में प्रश्नोत्तरी करके मूल्यांकन किया।

वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉक्टर सुशील कुमार ने प्रतिभागियों से आवाहन किया कि बकरी पालन व्यवसाय को नवीनतम तकनीकियों को अपना कर अधिक से अधिक लाभ कमाए। केंद्र के पशु वैज्ञानिक डॉक्टर देवेंद्र स्वरूप ने बकरी पालन के लिए आवश्यक मूलभूत सुविधाएं ,स्थान चयन , जनपद के लिए प्रमुख नस्ल आवास व्यवस्था तथा खान पान एवं रखरखाव , विषय पर जानकारी प्रदान की ह्ण बकरियों के लिए हरे चारे का महत्व , इसका उत्पादन एवं वर्षभर हरा चारा उपलब्धता के लिए बहु वर्षीय नेपियर घास दीनानाथ घास, शुबबूल, ग्रामीण स्तर पर बकरियों के लिए दाना का निर्माण आदि विषयों पर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई ह्ण प्रशिक्षण के अंतिम सत्र में पशु वैज्ञानिक डॉक्टर देवेंद्र स्वरूप ने बताए गए तकनीकियों के आधार पर प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम कर सही उत्तर देने वाले प्रतिभागियों को बकरी पालन पर साहित्य उपलब्ध कराया।

उपमुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सोमदत्त सिंह ने बकरियां में होने वाले प्रमुख रोग उनके रोकथाम एवं बचाव एवं टीकाकरण तथा टीकाकरण के महत्व विषय पर सारगर्भित जानकारी प्रदान किया ह्ण केंद्र के मौसम वैज्ञानिक नरेंद्र वर्मा ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण का पूरा लाभ लेकर बकरी व्यवसाय को और लाभकारी बनाने का आवाहन किया ह्ण इस सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में श्री सुखबीर सिंह, श्री विजय सिंह, सचिन कुमार,अशोक कुमार,श्रीमती रेणु देवी ,श्रीमती रूबी सहित 35 प्रतिभागियों ने भाग लिया तथा प्रत्येक प्रतिभागियों ने नेपियर पौधे की रूट स्लिप भी प्राप्त की।

*एक अक्टूबर से सात अक्टूबर तक होगा "जाता राजा" महानाट्य का मंचन*

कानपुर। आईएमए कानपुर एवं जाणता राजा संचालन समिति के संयुक्त तत्वाधान में आगामी 1 अक्टूबर से प्रारंभ होने वालें जाणता राजा महानाट्य के संबंध में एक संगोष्ठी का आयोजन आईएमए परेड कोकानपुर में किया गया। डॉ पंकज गुलाटी अध्यक्ष एवं सचिव डा अमित सिंह गौर ने जाणता राजा संचालन समिति के अध्यक्ष डॉ उमेश पालीवाल, संयोजक नीतू सिंह जी एवं सगोष्ठी के मुख्य वक्ता श्रीरामजी प्रान्त प्रचारक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का पुष्पगुछ देकर स्वागत एवं अभिनंदन किया।

आईएमए कानपुर के अध्यक्ष डा० पंकज गुलाटी ने अपने स्वागत उद्बोधन में जाणता राजा संचालन समिती के पदाधिकारियों का कार्यक्रम आयोजन के लिये उनका स्वागत एवं अभिनन्दन किया और आईएमए के सदस्यों को 1 से 7 अक्टूबर तक चलने वाले महानाट्य को देखने के लिये सदस्यों से अनुरोध किया।

जाणता राजा संचालन समिति के अध्यक्ष डॉ उमेश पालीवाल, ने बताया कि 2019 मे इस महानाटय का मंचन कानपुर में हो चुका है, और पुन: इस वर्ष कानपुर में इसका मंचन होने जा रहा है।संचालन समिति की संयोजक नीतू सिंह जी ने बताया कि जाणता राजा महानाट्य विश्व का सबसे बड़ा महानाट्य है। 1 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक इतका मंचन उ.र.अ. में होने जा रहा है ! उन्होने बताया महानाट्य में पुणे से आये 150 कलाकारों 150 स्थानीय कलाकारों के द्वारा महानाट्य का मंचन किया जायेगा। संयोजक नीतू सिंह जी ने बताया कि आज के समय में मां जीजाबाई और शिवा जी के आदर्शो पर हर परिवार में अमल होना चाहिये। उनके बताये रास्ते पर चलकर न केवल परिवार, समाज बल्कि देश को विश्व गुरु बनाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि महानाट्य करने से अर्जित होने वाली का धनराशि को स्वास्थ समाज और समृद्ध समाज की कल्पना को पूर्ण करने के मकसद से बनाये जा रहे निर्माणधीन श्री राम लला अरोग्यधाम हॉस्पिटल में उपयोग किया जायेगा। जिससे अन्तिम पायदान पर बैठे व्यक्ति को उच्च गुणवत्ता एवं कम पैसे में स्वास्थ सेवा का लाभ मिल सके।

संगोष्ठी के मुख्य व्यक्ता आर०एस०एस० के प्रांत प्रचारक श्री राम ने कहा राष्ट्र की दिशा और दशा आज का नौजवान तय करता है, और हर नौजवान को छत्रपति शिवा जी जैसा आचरण अपनाने की जरूरत है। उन्होने ने कहा छत्रपति शिवा जी का व्यक्तित्व समाज के अन्दर आत्मविश्वास, ऊर्जा से कार्य करने की प्रेरणा देता है। उन्होने बताया कि कैसे छत्रपति शिवाजी महाराज ने मुगल शासकों की कट्टरता और उदंडता के विरुद्ध अपनी लडाई लड़ी! छत्रपति शिवाजी महाराज राष्ट्रीयता के जीवंत परिचायक थे। शिवाजी महाराज पूर्णतया राष्ट्रप्रेमी, कर्तव्यपरायण एवं कर्मठ योद्धा होने के प्रतीक है। संचालन समिति के पदाधिकारियो ने आईएमए सदस्यों से महानाट्य देखने का अनुरोध किया। कार्यक्रम का संचालन आईएमए सचिव डॉ अमित सिंह गौर ने किया। इस मौके पर डा० नंदिनी रस्तोगी, डॉ बृजेंद्र शुक्ला, डा० दीपक श्रीवास्तव समेत कई अन्य सदस्य भी मौजूद रहे ।

*शराब बन्दी की मांग को लेकर रूप के सभी जिलों में दो अक्टूबर को जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन*

कानपुर। शराब बन्दी संयुक्त मोर्चे के प्रदेश संयोजक श्री शाकिर अली उस्मानी की अध्यक्षता में एक बैठक केशव वाटिका, कल्यानपुर में सम्पन्न हुई।

बैठक में राष्ट्रीय संयोजक सुल्तान सिंह ने उ०प्र० के सभी जिलाध्यक्षों को यह निर्देश दिया है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिन पर 02 अक्टूबर 2023 को उ०प्र० के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के नाम से जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित करने का निर्णय लिया गया है जिसमें गांधी जी का यह संदेश शराब मुक्त हो, भारत देश को चरितार्थ करना है ।

उस्मानी जी ने आगे बताया कि उoप्रo की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने लाटरी पर प्रतिबन्ध लगाया था ठीक उसी तरीके से उ०प्र० के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से अपेक्षा की जाती है कि वे भी उ0प्र0 में शराब पर प्रतिबन्ध लगा करके महात्मा गांधी के सपनों को साकार करेंगे । बिहार एवं गुजरात में पहले से ही प्रतिबन्ध लगा हुआ है, इसलिय उ०प्र० के मुख्यमंत्री को चाहिये कि उ0प्र0 में भी प्रतिबन्ध लगा करके ऐतिहासिक कार्य करें ।

बैठक में प्रमुख रूप से शराब बन्दी संयुक्त मोर्चे के प्रदेश संयोजक श्री शाकिर अली उस्मानी, प्रदेश महासचिव प्रदीप त्रिपाठी, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री आर० पी० सिंह, दुर्गेश, महिला मोर्चा की प्रदेश संयोजिका श्रीमती सुभाषिनी चतुर्वेदी, गिरजेश पाण्डेय, हेमा मोहिनी, अजीत खोटे, नेहा निषाद, पूर्व पार्षद लक्ष्मी कनौजिया, उमा निषाद, अर्चना, श्रीमती शबाना उस्मानी आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

*अपने स्वागत की तैयारियां देख हुए भावविभोर*

कानपुर।एमएलए ग्रुप के चेयरमैन एवं शहर के वरिष्ठ समाजसेवी मुरारीलाल अग्रवाल के जन्मदिवस पर सबसे पहले महापौर श्रीमती प्रमिला पान्डेय ने निवास पर जाकर शुभकामनाएं दी। अपने मुस्कराहटों से सबके दिलों पर राज करने वाले मुरारीलाल अग्रवाल के पनकी इन्डस्ट्रियल एरिया में स्थित इनके फैक्ट्री के कर्मचारियों एवं शुभचिंतकों ने उनके सम्मान में भव्य स्वागत कार्यक्रम रखा।

जिसकी भव्यता को देख कर भाव विभोर हुए । मुरारीलाल अग्रवाल को शहर के सांसद सत्यदेव पचौरी सहित व्यापारियों एवं शहर के प्रतिष्ठित हस्तियों व गणमान्य नागरिक और पत्रकारों ने शुभकामनाएं दी। समाजसेवी मुरारीलाल अग्रवाल असहायों, गरीबों की सहायता के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। सनातन धर्म के कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना, गायों को रोटी खिलाने, पेड़ पौधे लगाने में अग्रसर रहते हैं।

*कानपुर महानगर कन्फेक्शनरी एसोसिएशन (पंजी)का "व्यापारी समागम एवं सम्मान समारोह*

कानपुर ।महानगर कन्फेक्शनरी एसोसिएशन (पंजी) का कार्यक्रम "व्यापारी समागम एवं सम्मान समारोह" का आयोजन किया गया।सबसे पहले इस कालखंड में दिवंगत हुये व्यापारियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए में 2 मिनट का मौन रखा गया।संगठन के संरक्षक विजय कपूर ने सभा को संबोधित करते हुये संगठन द्वारा अभी तक किये गए कार्यों की सराहना की और विस्तार हेतु कन्फैक्शनरी व्यापार से जुड़े समस्त उद्यमियों और व्यापारियों को जोड़ने के लिए काम करने का आह्वान किया।

कन्फैक्शनरी व्यापार के व्यापारी हरिशचंद गुप्ता एक्सप्रेस रोड़, किशन चंद गुप्ता नयागंज, विजय लाला मसाला गली, गोपी बाजपेई आनन्द बाग़, ब्रह्मनारायन दीक्षित ठं, दोस्त मोहम्मद सिविल लाइन्स, पुरषोत्तम दास मोटवानी, लखमी चंद दरयानी गोविंद नगर, विकास साहू (पार्षद) लक्ष्मी पुरवा, सुरेश कुशवाहा चकरपुर को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री ज्ञानेश मिश्र, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के कानपुर मण्डल अध्यक्ष विजय पंडित, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के चेयरमैन सुरेंद्र सनेजा सम्मान समारोह में पधारे।

भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ में कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के सह संयोजक विनोद गुप्ता को स्मृति चिन्ह देकर उनका व्यापारियों के हित में निरन्तर किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा व आभार प्रकट किया। महामन्त्री निखिल गुप्ता ने GST काउंसिल से कन्फैक्शनरी के चिंगम, चॉकलेट, वैफर्स आदि में लग रही 18 प्रतिशत GST को एक समान दर 12 प्रतिशत करने की मांग की।व्यापारी समागम मे अतिथि के रूप के , नीरज दीक्षित, टीकम चंद्र सेठिया,शेष नारायण त्रिवेदी, श्याम शुक्ला, शिखर बाजपेयी, आशू शर्मा, चंद्राकर दीक्षित , सचिन त्रिवेदी, इख़लाक़ मिर्जा, असद इमरान, राम जी शुक्ला, गोपाल मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

*राष्ट्रीय विकलांग पार्टी की बैठक, थानों में मिले सम्मानजनक व्यवहार*

कानपुर। राष्ट्रीय विकलांग पार्टी की बैठक शास्त्री नगर सेन्ट्रल पार्क में सम्पन्न हुयी। बैठक में दिव्यांगजनों के बढ़ते उत्पीड़न के मामलों में चिन्ता व्यक्त की गई और उत्पीड़न के मामलों को लेकर पुलिस आयुक्त को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया है।बैठक में मांग की गयी कि थानों में दिव्यांगजनो के साथ सम्मानजनक व्यवहार होना चाहिए और उत्पीड़न कि रिपोर्ट तत्काल दर्ज होनी चाहिए(

राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि दिव्यांग उत्पीड़न के मामलों में थाने स्तर पर दिव्यांगजनों को न्याय नहीं मिल रहा है। बिठूर थाना क्षेत्र के दिव्यांग अजीत कुरील की जमीन व मकान भाई ने जबरिया कब्जा कर लिया है आय दिन मारपीट, गाली-गलौज करते हैं। थाना पुलिस कोई सुनवाई नहीं करती है।

दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित बचपन डे केयर मे दिव्यांग बच्चो के उत्पीडन का मामला उठा े जिसमें सम्बन्धित अधिकारी से पत्राचार कर विवाद की सच्चाई जानने के बाद आगे कि कार्यवाही का निर्णय लिया गयो

इसी प्रकार दिव्यांग धर्मेन्द्र कुमार के उत्पीड़न की रिपोर्ट थाना-सजेती पुलिस द्वारा दर्ज करने की बजाय उत्पीड़नकतार्ओं से सांठ-गांठ कर दिव्यांग व्यक्ति के विरूद्ध शान्ति भंग का मुकदमा दर्ज कर दिया है।

वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि दिव्यांग उत्पीड़न के मामलों में राष्ट्रीय विकलांग पार्टी पुलिस आयुक्त से मिल करके दिव्यांगजन अधिनियम 2016 के तहत व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की मांग करेगी। इसके बावजूद भी अगर दिव्यांगजनों को न्याय नहीं मिलता है तो पुलिस आयुक्त कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन आयोजित किया जायेगा।

आज की बैठक में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार के अलावा जिला अध्यक्ष दक्षिण आनन्द तिवारी, अल्पना कुमारी, वैभव दीक्षित, आशीष कुमार, कमलेश कुमार सिंह, गुलजार अहमद, इन्द्रभान सिंह, कृपा शंकर अवस्थी आदि शामिल थे।