मुज़फ़्फ़रपुर जिले में डेंगू का कहर जारी,डेंगू से पीड़ित एक मरीज की मौत,मृतकों की संख्या बढ़कर हुई दो
बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर जिले में डेंगू का कहर नहीं थम रहा है। स्वास्थ्य विभाग के तमाम प्रयास विफल साबित होते नजर आते हैं.
जब प्रतिदिन पांच-छह नए मरीज मिलते हैं। अब तो मौत भी होने लगी। रविवार को डेंगू से पीड़ित एक और मरीज की मौत हो गई। मृतकों की संख्या बढ़कर दो हो गई हैं। मृत मरीज एसएन चौधरी (43) कांटी प्रखंड के बैरिया स्थित शांति विहार कालोनी के रहने वाले थे।
वे श्रीमाकर्मी थे और नगालैंड के दीमापुर में रहते थे। वहां पर भी प्राइवेट नौकरी करने की बात बताई गई है। उनकी पत्नी आशा चौधरी ने बताया कि नागालैंड में ही वे बीमार पड़ गए थे। वहां से घर पहुंचे और 15 सितंबर को ब्रह्मपुरा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के बावजूद भी उनकी तबियत बिगड़ती चली गई। यहाँ से पटना रेफर कर दिया गया।
स्वजन ने पटना के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई। ब्रह्मपुरा स्थित निजी अस्पताल प्रबंधन द्वारा रविवार को स्वास्थ्य विभाग को मरीज की मौत होने की जानकारी देते हुए रिपोर्ट भेज दी गई है।
जिला वेक्टरजनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डा. सतीश कुमार ने इसकी पुष्टि की है। कहा कि डेंगू से यह दूसरी मौत हुई है।
इससे पहले सरैया के रहने वाले महताब आलम की मौत हुई थी। वह भी नागालैंड के दीमापुर से ही बीमार होकर लौटा था।
पांच और नए मरीज मिले: इधर, एसकेएमसीएच में जांच के दौरान पांच और नए मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। वहीं एक मरीज में डेंगू व चिकनगुनिया दोनों की पुष्टि हुई हैं। उन्होंने बताया कि लैब से आई जांच रिपोर्ट से इसका पता लगा है।इन सभी को एसकेएमसीएच में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। कुल छह मरीज एसकेएमसीएच और चार निजी अस्पताल में भर्ती हैं।
जहाँ डेंगू के मरीज मिल रहे हैं, उसके इर्द-गिर्द सौ मीटर के गिंग और लाव मारने की दवा का छिड़काव किया जा रहा है।
Sep 26 2023, 17:38