पंचायतों में अवस्थित राजकीय नलकूपों के रखरखाव एवं सफल संचालन हेतु एकदिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन
मोतिहारी - समाहरणालय परिसर में अवस्थित नवनिर्मित डॉ0 राजेंद्र प्रसाद सभा भवन में उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में जिलेभर के विभिन्न पंचायतों में अवस्थित राजकीय नलकूपों के रखरखाव एवं सफल संचालन हेतु कार्य प्रगति की माननीय मुखिया गणों एवं पंचायत सचिवों के साथ एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस बैठक में मुख्य रूप से वैसे पंचायतों के प्रतिनिधियों के कार्यों की समीक्षा की गई, जिनमें आवंटन के बावजूद नलकूपों की मरम्मती नहीं की गई है , उन सभी नलकूपों को क्रियाशील करने के लिए 15 अक्टूबर 2023 तक की समयसीमा उप विकास आयुक्त महोदय द्वारा निर्धारित की गई है।
लघु सिंचाई प्रमंडल के कार्यपालक अभियन्ता एवं जिला पंचायती राज पदाधिकारी के द्वारा सभी पंचायतों के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई ,इस दौरान लघु सिंचाई प्रमंडल मोतिहारी के सभी सहायक एवं कनीय अभियंता के साथ बड़ी संख्या में मुखियागण एवं पंचायत सचिवों की उपस्थिति रही।कुछ पंचायत के पंचायत सचिव इस बैठक में अनुपस्थित रहे,जिसे जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने गंभीरता से लिया और उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जा सकती है।
इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी मोतिहारी सदर,जिला पंचायती राज पदाधिकारी, कार्यपालक अभियन्ता लघु सिंचाई प्रमंडल मोतिहारी सहित माननीय मुखिया गण एवं पंचायत सचिव आदि उपस्थित थे।
Sep 26 2023, 17:32