जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय स्वस्थ मिशन अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों की विस्तृत समीक्षा की, दिए कई जरुरी निर्देश
मोतिहारी - आज जिलाधिकारी ,पूर्वी चंपारण की अध्यक्षता में सदर अस्पताल मोतिहारी सभागार में राष्ट्रीय स्वस्थ मिशन अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों की विस्तृत समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में संबंधित पदाधिकारी को निरोधात्मक कार्रवाई हेतु उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
सभी संबंधित संस्थाओं के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को ओपीडी की संख्या पदस्थापित चिकित्सकों के अनुरूप के बढ़ाने का निर्देश दिया गया साथ ही आम जनों को स्वास्थ सुविधा एवं आवश्यक दवा आदि उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया गया ।
समीक्षा के दौरान संबंधित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक को निर्देशित किया गया कि सभी आशा कार्यकर्ताओं को संस्थागत प्रसव कराने हेतु आमजनों को उत्प्रेरित करते हुए बढ़ावा दिया जाए।
आगामी मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम के पूर्व होने वाले आवश्यक तैयारी को पूर्ण करने तथा पूर्व में हुए कार्यक्रम में पाए गए कमियों को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि डेंगू मरीजों के जांच हेतु एन एस वन किट की उपलब्धता एवं फागिंग सुनिश्चित की जाए।
इस अवसर पर सिविल सर्जन ,उपाधीक्षक सदर अस्पताल, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला लेखा प्रबंधक, योजना समन्वयक ,जिला सामुदायिक उत्प्रेरक , जिला स्तरीय सभी सहयोगी संस्था के अलावा प्रखंड स्तरीय सभी चिकित्सा पदाधिकारी एवं कर्मीगण उपस्थित थे।
Sep 26 2023, 17:23