आज मंगलवार से नियमित रुप से चलेगी पटना से हावड़ा के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस, पहले दिन ट्रेन में एक्जीक्यूटिव क्लास की सभी टिकट बुक
डेस्क : पटना से हावड़ा के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस आज मंगलवार से नियमित रूप से चलेगी। बीते सोमवार की देर रात से हावड़ा से पटना आने के लिए भी इस ट्रेन में बुकिंग शुरू हो गई थी। पहले दिन पटना से जाने के क्रम में ट्रेन में एक्जीक्यूटिव क्लास की सभी टिकट बुक हो चुकी हैं।
सोमवार की शाम साढ़े सात बजे तक इस श्रेणी में टिकट बुकिंग की स्थिति वेटिंग संख्या तीन तक पहुंच चुकी थी। वहीं एसी चेयरकार में लगभग आधी सीटें फुल हो गईं थीं। एसी चेयरकार में शाम साढ़े सात बजे तक की स्थिति के अनुसार 196 सीटें खाली थीं।
हावड़ा से पटना आने के क्रम में पहले दिन ईसी में 18 सीटें खाली हैं जबकि सीसी में 387 सीटें उपलब्ध हैं। अन्य दिनों में भी छिटपुट बुकिंग शुरू हो गई है। पटना से हावड़ा का किराया कैटरिंग शुल्क सहित सीसी में 1505 व ईसी में 2725 रुपये हैं।
गौरतलब है कि यह ट्रेन सात तय ठहरावों के साथ चलेगी। पटना जंक्शन से यह ट्रेन सुबह आठ बजे खुलेगी और दोपहर 2.30 बजे हावड़ा पहुंचेगी। हावड़ा से यह शाम 3.55 बजे खुलेगी और पटना जंक्शन पर रात 10.40 बजे पहुंचेगी। बुधवार को छोड़कर हफ्ते में छह दिन यह ट्रेन चलेगी।












Sep 26 2023, 09:52
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
14.9k