साहिबगंज जिले के सदर अस्पताल में वरदान कहे जाने वाले SNCU वार्ड में बच्चे का 50ml ब्लड पाउच नहीं रहने के कारण किया गया रेफर
साहिबगंज जिले के सदर अस्पताल में वरदान कहे जाने वाले SNCU वार्ड में बच्चे का 50ml ब्लड पाउच नहीं रहने के कारण किया गया रेफर।
बता दे की साहिबगंज जिले के सदर अस्पताल में जब से एसएनसीयू वार्ड बना है तब से लोग एसएनसीयू वार्ड को वरदान साबित किया है जी हां ऐसा इसलिए कह रहे हैं की जब वार्ड नहीं था तब प्राइवेट क्लीनिक में भर्ती करने से मरीज को अच्छा खासा पैसा भरना पड़ता था सदर अस्पताल में एसएनसीयू वार्ड खुलने से लोगों को राहत मिली है लेकिन आज एक मामला सामने आया जिस्म की ठाकुरगंटी गोड्डा जिला निवासी हालिद उल्ला ने बताया कि हम पत्नी का डिलीवरी करने साहिबगंज जिले का सदर अस्पताल आए हुए हैं ऐसा इसलिए कि इस अस्पताल के बारे में लोगों से सुनने के लिए मिलता था कि यहां बेहतर इलाज होता है लेकिन यहां आए तो डिलीवरी तो हुआ पर बच्चे का हीमोग्लोबिन कम रहने के कारण उसे ब्लड चढ़ाना अति आवश्यक है जिसके लिए यहां एसएनसीयू में बच्चों को एडमिट किया गया लेकिन ब्लड का 50 ml पाउच नहीं रहने के कारण यहां से रेफर कर दिया गया।
जिसके लिए मैं भागलपुर जाने के लिए एम्बुलेंस की तलाश की लेकिन एंबुलेंस नहीं मिला प्राइवेट एंबुलेंस के द्वारा₹4600 का मांग किया गया। ईतना रकम मेरे पास नहीं है अब मैं अपने बच्चों का इलाज कैसे कराऊं पता नहीं चल पा रहा है वही इसको लेकर जब एसएनसीयू में मौजूद जीएनएम रोज मेरी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि 50ml का पाउच नहीं रहने के कारण बच्चों को ब्लड नहीं चढ़ा पा रहे हैं जिसके कारण रेफर किया गया है अगर अस्पताल में यह सब व्यवस्था हो जाए तो शायद इस तरह का परेशानी नहीं होगी वही उन्होंने यह भी बताया कि यहां स्टाफ की भी कमी है जिसके कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है जबकि यहां पर 12 स्टाफ चाहिए जिससे कि काम बिना रुके चलता रहेगा अभी स्टॉप तो है लेकिन तीन उसमें ANM है जो की फील्ड वर्क में काम करने के लिए निकल जाती है तो काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
Sep 25 2023, 22:15