इसबार भी नरेनद्र मोदी ही बनेंगे प्रधानमंत्री, विपक्षी न देखें पीएम बनने का सपना : आरके सिंह
डेस्क : केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने बड़ा बयान दिया है। उन्होने कहा है कि विपक्षी गठबंधन के जो नेता प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं, वे जान लें कि पीएम पद की कोई वैकेंसी नहीं है। इस बार भी पीएम नरेंद्र मोदी ही बनेंगे।
बीते रविवार को पटना में राजकीय अतिथिशाला में पत्रकारों से बातचीत में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि विपक्ष में सभी पार्टियों के बीच सिरफुटौव्वल की स्थिति है। कोई एक-दूसरे को नेता मानने को तैयार नहीं है। ऐसी स्थिति में कहां तक यह बेमेल गठबंधन कारगर हो पाएगा, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।
उन्होंने कहा कि लेकिन इतना तय है कि जदयू की स्थिति अब कहीं की नहीं रह गई है। पहले जदयू नेता को संयोजक बनाने की बात चल रही थी। अब चार-पांच संयोजक बनाने की बात चल रही है।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि एनडीए में जदयू आएगा या नहीं, यह निर्णय उनको लेना है। पहले वह निर्णय लें, उसके बाद आगे इस पर हमारी पार्टी विचार करेगी।
उन्होंने कहा कि ऊर्जा के क्षेत्र में आज हम सरप्लस उत्पादन कर रहे हैं। अब ग्रामीण इलाकों में 22 घंटे तो शहरी इलाकों में 24 घंटे तक बिजली मिल रही है। स्मार्ट मीटर के संबंध में कहा कि लोड छिपाने पर स्मार्ट मीटर पकड़ लेता है। इसमें किसी प्रकार की कमी की बात से उन्होंने इनकार किया।
वहीं राज्यपाल बनाए जाने की चर्चा पर आरके सिंह ने कहा कि वे हर हाल में आरा संसदीय सीट से चुनाव लड़ेंगे। राज्यपाल बनने की फिलहाल उनकी इच्छा नहीं है। जो लोग इस प्रकार की अफवाह फैला रहे हैं, उनकी मंशा पहले भी नाकाम हुई है और आगे भी होगी।












Sep 25 2023, 09:25
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
76.8k