युवा कांग्रेस प्रदेश संयोजक संतोष स्वर्णकार के कार्यों को देखते हुई लगातार दूसरी बार महगामा विधानसभा का प्रभारी बनाया गया।
युवा कांग्रेस प्रदेश संयोजक संतोष स्वर्णकार के कार्यों को देखते हुई लगातार दूसरी बार महगामा विधानसभा का प्रभारी बनाया गया।
झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अभिजीत राज एवं प्रदेश प्रभारी सह युवा कांग्रेस के राष्ट्रीये सचिव शेषणारायण ओझा ने साहिबगंज के कांग्रेस नेता संतोष स्वर्णकार के कार्यों को देखते हुये एवं ओबीसी समाज में उनकी पकड़ को मद्देनजर रखते हुये दोबारा से महगामा विधानसभा का प्रभारी बनाया है, संतोष स्वर्णकार लम्बे समय से कांग्रेस के विभिन्न सेल में प्रदेश से ले कर जिला स्तर के पद पर कांग्रेस के विचार धारा एवं कार्यों को जन जन तक पहुंचा रहें हैं।
वहीं श्री स्वर्णकार ने कहा की आदरणीये प्रदेश अध्यक्ष अभिजीत राज, प्रदेश प्रभारी शेषणारायण ओझा, समेत आला कमान के प्रति आभार प्रकट किया साथ हीं उन्होंने कहा की शीर्ष नेतृत्व के द्वारा मुझे जो जिम्मेवारी दी गई है उसे मैं पूरी मेहनत लगन एवं निष्ठा पूर्वक निर्वहन करूंगा।
एवं महगामा विधनसभा में युवा कांग्रेस को मजबूती प्रदान करने के लिऐ एड़ी चोटी एक कर दूंगा।
वहीं साहिबगांज जिला से अनूसूचित जाती विभाग के ज़िला अध्यक्ष राहुल पासवान, नगर कांग्रेस के अध्यक्ष महेंद्र पासवान, महिला कोंग्रेस जिला अध्यक्ष अनिता देवी, महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव पूनम किरण चौरसिया, नगर कांग्रेस सचिव अनुप हर्षवाल, आकाश चौधरी, अमित स्वर्णकार, ओबीसी जाती विभाग के नगर अध्यक्ष सतीश पासवान, सुनील पासवान, मयंक यादव, प्रखंड सचिव रंजीत यादव, अमरदीप सिंह, आदि अनेकों कांग्रेसियों ने बधाई दिया है।
Sep 24 2023, 15:16