देसी कट्टा के बल पर 15 वर्षीय नाबालिग से छेड़छाड़ मामले के दो आरोपी गिरफ्तार!
देसी कट्टा के बल पर 15 वर्षीय नाबालिग से छेड़छाड़ मामले के दो आरोपी गिरफ्तार!
देसी कट्टा के बल पर 15 वर्षीय नाबालिग से छेड़छाड़ मामले के दो आरोपी गिरफ्तार.!
मामला जिरवाबाड़ी ओ पी थाना क्षेत्र के बड़ा मदनशाही का है। जहा पिस्तौल के बल पर एक नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपी तारिक अंसारी व अंकित कुमार महतो को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक नौशाद आलम ने जिरवाबाड़ी ओपी थाना में प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि 22 सितंबर को ग्रामीण क्षेत्र से वारदात की सूचना मिली थी की बड़ा मदनशाही गांव में दो युवक द्वारा एक नाबालिक के साथ छेड़छाड़ कर रहा है। सूचना मिलते ही जिरवाबाड़ी ओपी प्रभारी प्रणीत पटेल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्रामीणों के सहयोग से आरोपी को बड़ा मदनशाही निवासी तारिक अंसारी व तालझारी थाना क्षेत्र के महाराजपुर निवासी अंकित कुमार महतो को एक देसी कट्टा व दो ज़िंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। वहीं एसपी बताते हैं कि तारिक अंसारी व अंकित का आपराधिक इतिहास भी रहा है। तारिक अंसारी पर जिरवाबाड़ी ओपी में कांड संख्या 404/21 व 234/20 दर्ज है। अंकित पर तालझारी थाना में कांड संख्या 8/23 दर्ज है। माय एसपी नौशाद आलम ने बताया कि अब जिले में इस तरह के अपराध करने वाले लोगों पर पैनी नजर है ऐसे लोग या तो न्यायालय की शरण ले ले या फिर अपराध करना छोड़ दे।छापामारी दल में जिरवाबाड़ी ओपी प्रभारी प्रणीत पटेल, सअनि नवीन कुमार, आरक्षी सुभाष मरांडी व उमेश्वर शाह शामिल थे। एसपी ने बताया कि सभी थाना पूरी तरह अलर्ट मोड में है। अब हर अपराधी सलाखों के पीछे पहुंचाएगी।
Sep 24 2023, 13:31