डिप्टी सीएम सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव का बड़ा एलान, आईजीआईएमएस में जल्द मरीजों को मिलेगी यह सुविधा
डेस्क : बिहार के डिप्टी सीएम सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने प्रदेशवासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी दी है। उन्होंने कहा है कि आईजीआईएमएस के मरीजों को जल्द ही मुफ्त में दवाइयां मिलनी शुरू हो जाएगी। मरीजों को पंजीकरण और बेड का भी शुल्क नहीं देना पड़ेगा।
बीते शनिवार को आयोजित संस्थान के 8वें दीक्षांत समारोह के उद्घाटन के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि संस्थान में मरीजों को जल्द ही मुफ्त में दवाइयां मिलनी शुरू हो जाएगी। मरीजों को पंजीकरण और बेड का भी शुल्क नहीं देना पड़ेगा। इसके लिए विभागीय स्तर पर एक-दो समीक्षा करने के बाद आने वाले समय में यह सुविधा भी करायी जाएगी। इससे यहां आनेवाले मरीजों पर दवा, पंजीकरण और बेड का बोझ नहीं पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि आईजीआईएमएस में बच्चों के लिए 7.50 करोड़ से 125 बेड का स्पेशल केयर यूनिट बनेगी और 20 करोड़ से न्यूरो सर्जरी और क्रिटिकल केयर यूनिट को विकसित किया जाएगा। इसके साथ ही 500 क्षमता के नए ऑडिटोरियम का निर्माण किया जाएगा।
बता दें वर्तमान समय में आईजीआईएमएस में मरीजों को किसी भी तरह की नि:शुल्क नहीं मिलती है। यहां भर्ती मरीजों को दवा तो बाहर से लाना ही पड़ता है। साथ ही उन्हें बेड शुल्क भी देना होता है।












Sep 24 2023, 10:51
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
55.3k