/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png StreetBuzz बिहार के मुजफ्फरपूर में हल्की बारिश ने नगर निगम की खोली पोल,शहर झील में हुआ तब्दील muzaffarpur
बिहार के मुजफ्फरपूर में हल्की बारिश ने नगर निगम की खोली पोल,शहर झील में हुआ तब्दील

 मुजफ्फरपुर झमाझम बारिश से शहर हुआ पानी शहर का हृदयस्थली मोतीझील, इस्लामनगर रोड, तिलक मैदान रोड ,सदर अस्पताल,स्टेशनब्रोड,ब्रह्मपुरा बारिश के पानी में डूब गया 

मुजफ्फरपुर सिटी कितना स्मार्ट हुआ यह तस्वीर देखकर समझा जा सकता है

 मुजफ्फरपुर को स्मार्ट बनाने के लिए सड़क पर जगह जगह गड्ढा खोदकर छोड़ दिया गया.

 अब बारिश में लोग जान जोखिम में डालकर पानी में छप छपा छप करते हुए आ जा रहे हैं..... सड़क पर पानी भरा हुआ है और लोग पानी को हेलकर आ जा रहे हैं

वही सदर अस्पताल में भी पानी लग जाने से मरीजों को आने जनेबमे काफी परेशानी हुई।

चारो तरफ पानी लगने के कारण अस्पताल जाने के लिए मरीजों को पानी हेलकर जाना पड़ा। मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी होने के बाद भी नगर निगम के तरफ़ से पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं की गई।

स्वच्छता पखवाड़ा के अवसर पर ई-वेस्ट प्रबंधन पर आधारित संगोष्ठी का किया गया आयोजन

हाजीपुर: 22.09.2023

रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार पूर्व मध्य रेल द्वारा 16 सितंबर से 02 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है । इसी क्रम में आज मुख्यालय, हाजीपुर में ई-वेस्ट प्रबंधन पर आधारित संगोष्ठी का आयोजन किया गया । इस संगोष्ठी में श्री एस.एन. जायसवाल, वैज्ञानिक सलाहकार, बिहार प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, पटना ने ई-वेस्ट के निस्तारण तथा उचित प्रबंधन पर अपना प्रस्तुतीकरण दिया । 

मुख्य पर्यावरण एवं गृह व्यवस्था प्रबंधक ने रेलवे के तरफ से जल प्रदूषण, वायु प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण तथा पर्यावरणीय संबंधी किये गये कार्यों के बारे में प्रस्तुतीकरण दिया। 

इस अवसर पर प्रधान मुख्य इंजीनियर सह अपर महाप्रबंधक श्री अमित कुमार अग्रवाल ने विशेष रूप से कचरा प्रबंधन पर पूर्व मध्य रेलवे द्वारा किये गये कार्य की अब तक के प्रयास की सराहना की। संगोष्ठी सभी विभागाध्यक्षों एवं यांत्रिक विभाग के अधिकारियों तथा कर्मचारियों की सक्रिय भागीदारी के साथ संपन्न सफलतापूर्वक हुआ ।

 

  

पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड में सीबीआई की ओर से आज सिवान के तत्कालीन जिलाधिकारी महेंद्र कुमार की मुजफ्फरपुर कोर्ट में हुई पेशी

पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड में सीबीआई की ओर से शुक्रवार को सिवान के तत्कालीन जिलाधिकारी महेंद्र कुमार की मुजफ्फरपुर कोर्ट में पेशी हुई।

 वो फिलहाल साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड में एमडी के पद पर तैनात हैं। उन्होंने विशेष कोर्ट में गवाही दर्ज कराई।

 तत्कालीन जिलाधिकारी महेंद्र कुमार की ओर से सोनू कुमार, विजय कुमार और रोहित कुमार पर 29 जुलाई 2016 को अवैध हथियार रखने के आधार पर 11 महीने के बाद 11 जून 2017 को लड्डन मियां पर केस चलाने कि स्वीकृति दी गई थी। जिसे लेकर तत्कालीन जिलाधिकारी महेंद्र कुमार की गवाही के साथ जिरह की गई।

 अधिवक्ता शरद सिन्हा ने बताया कि जिलाधिकारी महेंद्र कुमार की गवाही के साथ जिरह की गई, जिसमें उन्होंने स्वीकार किया कि चारों आरोपियों पर उनकी ओर से केस दर्ज करने का आदेश दिया गया था। गवाही के बाद तत्कालीन जिलाधिकारी महेंद्र कुमार किसी प्रकार की बयान से बचते हुए कोर्ट से निकल गए।

24 सितंबर को पटना-हावड़ा सहित कुल 09 वंदे भारत ट्रेनों के परिचालन का शुभारंभ करेंगे पीएम मोदी, 26 सिंतबर से पटना-हावड़ा वंदे भारत को होगा नियमित परिचालन

हाजीपुर : यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर पटना और हावड़ा के मध्य अत्याधुनिक एवं विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त देश के विभिन्न हिस्सों से 09 वंदे भारत ट्रेन के परिचालन का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से दिनांक 24 सितंबर को शुभारंभ किया जाएगा । 

इन 09 वंदे भारत ट्रेनों में पटना-हावड़ा वंदे भारत सहित हावड़ा-रांची वंदे भारत, पुरी-राउरकेला वंदे भारत, उदयपुर-जयपुर वंदे भारत, जमानगर-अहमदाबाद वंदे भारत, हैदराबाद-बेंगलूरू वंदे भारत, विजयवाड़ा-चेन्नई वंदे भारत, तिरूनेलवेली-चेन्नई इग्मोर वंदे भारत एवं कासरगोड-तिरुवनंतपुरम वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल है।  

दिनांक 24.09.2023 को गाड़ी सं. 02348 पटना-हावड़ा वंदे भारत उद्घाटन स्पेशल (Inaugural Special) पटना से 12.30 बजे खुलकर 12.42 बजे पटना सिटी, 13.20 बजे बाढ़, 13.45 बजे मोकामा, 14.15 बजे लक्खीसराय, 14.42 बजे जमुई, 16.00 जसीडीह,     16.33 बजे मधुपुर, 17.10 बजे जामताड़ा, 17.40 बजे सीतारामपुर, 18.00 बजे आसनसोल, 18.20 बजे रानीगंज, 18.35 बजे अंडाल, 18.55 बजे दुर्गापुर, 19.15 पानागढ़, 19.55 बजे बर्धमान, 20.45 बजे कमारकुंडु रूकते हुए 22.00 बजे हावड़ा पहुंचेगी । 

दिनांक 26.09.2023 से गाडी सं. 22348/22347 पटना-हावड़ा-पटना वंदे भारत ट्रेन का नियमित परिचालन किया जायेगा । यह ट्रेन पटना और हावड़ा से बुधवार को छोड़कर सप्ताह में छः दिन परिचालित की जायेगी । 

दिनांक 26.09.2023 से गाड़ी सं. 22348 पटना-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन पटना जं. से 08.00 बजे खुलकर 08.12 बजे पटना साहिब, 08.58 बजे मोकामा, 09.20 बजे लक्खीसराय, 10.53 बजे जसीडीह, 11.44 बजे जामताड़ा, 12.15 बजे आसनसोल एवं 12.39 बजे दुर्गापुर रूकते हुए 14.35 बजे हावड़ा पहुंचेगी । 

वापसी में दिनांक 26.09.2023 से गाड़ी सं. 22347 हावड़ा-पटना वंदे भारत ट्रेन 15.50 बजे हावड़ा, 17.28 बजे दुर्गापुर, 17.53 बजे आसनसोल, 18.27 बजे जामताड़ा, 19.11 बजे जसीडीह, 20.40 बजे लक्खीसराय, 21.05 बजे मोकामा एवं 21.55 बजे पटना साहिब रूकते हुए 22.40 बजे पटना जं. पहुंचेगी।

लोकसभा निर्वाचन को लेकर जिले में चल रहे दो दिवसीय मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन

मुजफ्फरपुर: आसन्न लोकसभा निर्वाचन को लेकर जिले में चल रहे दो दिवसीय मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण कार्यक्रम आज सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। 

जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर और AERO को निर्वाचन की तमाम प्रक्रियाओं से अवगत कराया गया इस दो दिवसीय प्रशिक्षण में विशेषज्ञ टीम द्वारा अलग-अलग सत्र में अपनी जानकारी और अनुभव को बताया गया। 

यह दो दिवसीय प्रशिक्षण पूरी तरह से इंटरएक्टिव और इनफॉर्मेटिव थी जिसमें सभी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। प्रशिक्षुओं ने भी अपना फीडबैक और अनुभव शेयर किया। इस तरह से यह न सिर्फ जानकारी प्राप्त करने बल्कि जानकारी का अनुभव दोहरी स्तर पर होने पर यह ज्यादा सकारात्मक रूप से फलदाई रहा।

इस अवसर पर निर्वाचन संबंधी प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिससे कि प्रशिक्षण प्राप्त करें लोगों को निर्वाचन प्रक्रिया से समृद्ध किया गया। 

अपर समाहर्ता आपदा अजय कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन कर लोगों को इसकी शुभकामनाएं दी। अप निर्वाचन पदाधिकारी श्री सत्यप्रिया कुमार ने जो पूरे ट्रेनिंग सत्र का सूत्रधार थे उन्होंने काफी अच्छे ढंग से सभी को प्रशिक्षण दिया जो निश्चित रूप से उनके दिलों दिमाग पर छाया। सभी ने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को सराहा।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

बीज उत्पादन हेतु कार्यशाला का किया गया आयोजन

जीविका संपोषित समर्पण जीविका महिला किसान प्रोड्यूसर कंपनी के हरपुर बखरी स्थित बीज प्रसंस्करण इकाई पर एक दिवसीय बीज उत्पादन हेतु किसानो का प्रशिक्षण का आयोजन बिहार राज्य बीज व ऑर्गेनिक प्रमाणन एजेंसी द्वारा किया गया. जिसमे जीविका के किसान दीदी, साधनसेवी व जीविकोपार्जन विशेषज्ञ ने भाग लिया।

सीड इंस्पेक्टर रामकृष्ण के द्वारा बीज के उत्पादन में प्रमाणन , निबंधन इत्यादि के बारे में बताया गया। कृषि विज्ञान केंद्र से डॉ. अनुपम व डॉ रजनीश के द्वारा वर्तमान व रबी मौसम के बीज उत्पादन, समय से बुवाई, रोग से बचाव, रोगिंग की प्रक्रिया , समुचित भंडारण व प्रसंस्करण के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

समर्पण के सीईओ राज कुमार के द्वारा एफपीसी से आधार बीज देकर किसानो से प्रमाणित बीज सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य के साथ साथ बोनस देकर किसानो के उत्पादित बीज को बाय बैक गारंटी के साथ खरीदारी की बात कही।

वही कुणाल किशोर , जीविकोपार्जन प्रबंधक ने बताया कि गायघाट व बांद्रा प्रखंड से बीज उत्पादन ज्यादा से ज्यादा किया जाएगा। सभा की समाप्ति एफपीसी के निदेशक , चंदा देवी, नीलम देवी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन कर किया गया। सभा में समर्पण से मनीष कुमार, अखिल कुमार, धीरज कुमार, राजा कुमार, अभिषेक अन्य उपस्थित रहे।

मुजफ्फरपुर में डेंगू से पीड़ित मरीज की मौत, बिहार के स्वास्थ्य विभाग पर प्रशांत किशोर ने कसा तंज, कहा- 1200 गांवों में एक भी सरकारी अस्पताल नहीं

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर में डेंगू से पीड़ित मरीज की मौत हो गई। जिले में डेंगू के पहले मरीज की मौत के बाद प्रशासनिक महकमे में चहलकदमी तेज हो गई है। इस मौत के बाद जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग को एलर्ट जारी किया है। बिहार में बदहाल स्वास्थ्य विभाग पर प्रशांत किशोर ने तंज कसा है, वहीं पदयात्रा के दौरान अपने अनुभवों को साझा किया है। 

जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा कि स्वास्थ्य व्यवस्था के नाम पर कुछ है ही नहीं, तभी तो बताएंगे कि कुछ खराब या सही है। स्वास्थ्य के लिए लोग पूरी तरह से ग्रामीण चिकित्सकों और प्राइवेट सर्विस प्रोवाइडर पर आश्रित हैं। सीमावर्ती क्षेत्र अगर यूपी से लग रही है, तो लोग वहां जाकर इलाज करवा रहे हैं। बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था जिसमें सब सेंटर पीएचसी, सीएचसी का कंसेप्ट कहीं नहीं है। 1200 गांवों में कहीं भी एक भी सरकारी अस्पताल नहीं दिखा जहां बिल्डिंग है, डॉक्टर बैठे हुए हैं, मरीजों की भीड़ है, दवा लिखा और बांटा जा रहा है। ऐसा अभी तक हमें नहीं दिखा। बता दें कि इन दिनों प्रशांत किशोर मुजफ्फरपुर को मोतीपुर प्रखंड में पदयात्रा कर रहे हैं।

महिला आरक्षण बिल लोकसभा में पारित होने पर बीजेपी महिला मोर्चा ने जमकर मनाया जश्न

मुजफ्फरपुर - बहुप्रतीक्षित महिला आरक्षण बिल 19 सितम्बर को लोकसभा में केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा पेश किया गया। इसको लेकर देश भर की महिलाओं में जश्न का माहौल है।इस बिल को लेकर मुजफ्फरपुर में भी जश्न का माहौल देखा जा रहा है। भाजपा महिला मोर्चा के बैनर तले महिलाओं ने इस बिल को लेकर शानदार तरीके से खुशी मनाई।

इस क्रम में बुधवार को भाजपा महिला मोर्चा ने आभार सभा का आयोजन कर महिला सशक्तिकरण की दिशा में केन्द्र सरकार द्वारा की गई इस ऐतिहासिक पहल के लिए प्रधानमंत्री के प्रति आभार जताया।

ढ़ोल-नगारे, गाजे-बाजे के साथ किया खुशी का इजहार 

भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष राशी खत्री के नेतृत्व में पार्टी से जुड़ी महिला नेत्री और कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में सामाजिक संगठनो से जुड़ी महिलाएं स्थानीय गौशाला रोड स्थित बाबा शक्तिनाथ मंदिर प्रांगण में जश्न मनाने पहुंचीं। सभी ने मंदिर में पूजा अर्चना उपरांत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिर्घायु होने की कामना की और एक दूसरे को गुलाल लगा कर और मिठाई खिलाकर महिला आरक्षण बिल पास होने की बधाई दी। इस दौरान महिलाओं ने आतिशबाजी भी की और खुशी का इजहार किया।

आभार सभा को संबोधित करते हुए भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष राशी खत्री ने 'नारी शक्ति वंदन अधिनियम' के लिए पीएम मोदी और केंद्र सरकार को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा ये दिन महिलाओं के लिए बहुत ही ऐतिहासिक है देश की महिलाओं को लेकर इतना बड़ा निर्णय इसे महिलाएं कभी नहीं भूलेंगी की केंद्र सरकार ने उन्हें आगे आने का मौका दिया है। कहा कि इस बिल से आने वाले समय में महिलाओं को बड़ा उपहार मिलेगा. महिलाएं आगे आएंगी और महिलाएं बहुत अच्छा काम करेंगी। यह महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक ऐतिहासिक फैसला है।

मौके पर पूर्व विधायक बेबी कुमारी ने कहा कि हमलोग बहुत खुश हैं। लंबे इंतजार के बाद आज महिलाओं को आरक्षण मिला है। हम लोगों को हमेशा हर क्षेत्र में पीछे रखा जाता था। राजनीति में भी महिलाएं बहुत ही मुश्किल से आगे निकलती हैं। राजनीति में महिलाओं के आने से फायदा होगा। महिलाओं की बात को अब हम लोग संसद तक अपने बल पर पहुंचा सकते हैं,उसके लिए हम लोग मोदी जी को बहुत-बहुत धन्यवाद देते हैं।

वहीं राष्ट्रीय महिला मोर्चा की सदस्य डाo ममता रानी ने कहा कि महिलाओं का उत्थान हो महिला सशक्त हों आगे बढ़े इस दृष्टि से यह बहुत ही सराहनीय कदम हैं। कहा कि बहुत लंबे समय से यह मांग उठ रही थी। देश या प्रदेश में महिलाओं की संख्या आधी है और लंबे समय से महिला आरक्षण को बढाने की मांग उठ रही थी कि इसे 33% किया जाए। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इस फैसले के लिए धन्यवाद करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी का आभार जिन्होंने संसद में महिला आरक्षण को मूर्त रूप दिया है। यह एक क्रांतिकारी कदम है जो भारतीय लोकतंत्र के सर्वांगीण विकास में सहायक होगा। 

इस दौरान मुख्य रूप से जिला महामंत्री धर्मेंद्र साहू, सचिन कुमार, जिला उपाध्यक्ष विशेश्वर प्रसाद शंभु, अंकज कुमार, जिला मंत्री नचिकेता पाण्डेय मोर्चा अध्यक्ष विजय पाण्डेय, मोर्चा प्रभारी रविरंजन शुक्ला, आलोक कुमार राजा, मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल, साकेत शुभम, प्रकोष्ठ संयोजक प्रोo विजय वर्मा, मंडल अध्यक्ष परिमल कुमार सहित कोमल कुमारी, डाo मोनालिसा, सुधा सिंह, ममता कुमारी, सोनी सिंह, मीना कुमुद, अंजू वर्मा, रूपा श्रीवास्तव, सुंदर देवी, अनिला जी गुड़िया मेहता, रामकली देवी, किरण कुमारी मौजूद रहीं।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

गणपति-उत्सव के दूसरे दिन अमर कथाशिल्पी मुंशी प्रेमचंद की प्रसिद्ध कहानी 'कफन' पर आधारित नाट्य मंचन के साथ,

लोकगायिका प्रिया मल्लिक के सुमधुर गायन से समां बांधा 

मुजफ्फरपुर, 20 सितंबर, 2023

राष्ट्रीय एकता एवं सामाजिक समरसता हेतु स्वराज्य के प्रणेता लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक द्वारा शुरू किये गये गणपति उत्सव के पावन अवसर पर रामदयालु सिंह कॉलेज, मुजफ्फरपुर के प्रांगण में राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर स्मृति न्यास, दिल्ली द्वारा 19-28 सितंबर तक आयोजित किये जा रहे स्वराज्य-पर्व में भारतीय विद्या, साहित्य एवं संस्कृति समागम सह राष्ट्रीय पुस्तक मेला के दूसरे दिन की सांस्कृतिक संध्या में आज सर्वप्रथम नव संचेतन संस्था, मुजफ्फरपुर के रंगकर्मी कलाकारों ने प्रमोद कुमार आज़ाद के रूपांतरण एवं निर्देशन में मुंशी प्रेमचंद की कहानी 'कफ़न' पर आधारित नाटक की प्रभावशाली प्रस्तुति की। 

महान कथाकार मुंशी प्रेमचंद की प्रसिद्ध कहानी 'कफन' एक बहुस्तरीय कहानी है, जिसमें घीसू और माधव की बेबसी, अमानवीयता और निकम्मेपन के बहाने तत्कालीन समाज के सामन्ती औपनिवेशिक गठजोड़ की सामाजिक-आर्थिक संरचना, उसकी अमानवीयता और नृशंसता का प्रेमचंद ने हृदयविदारक चित्रण किया है। मंचित नाटक 'कफ़न' में कर्मकाण्डवादी व्यवस्था और सामन्ती औपनिवेशिक गठजोड़ वाले समाज की सच्चाई बेहद प्रभावी तरीके से उजागर होती है।

 कलाकारों के सशक्त अभिनय और संजय कुमार संजू के संगीत ने नाटक की मार्मिकता को सघन करने में प्रभावी भूमिका निभाई। नाटक दर्शकों के अन्तर्मन को गहराई तक झकझोरने में सफल रहा।

गणपति-उत्सव के दूसरे दिन की सांस्कृतिक संध्या की दूसरी और अंतिम प्रस्तुति के रूप में बिहार की सुप्रसिद्ध लोकगायिका प्रिया मल्लिक द्वारा मंत्रमुग्ध कर देने वाला गायन इस आयोजन और मुजफ्फरपुर के कलाप्रेमी दर्शकों की स्मृतियों में कलात्मक अनुभव के एक विशिष्ट क्षण के रूप में सदा ही अमिट रहेगा। सुश्री प्रिया मल्लिक ने अपने गायन की शुरुआत संस्कृत में रचित एक गणपति वंदना की सुमधुर प्रस्तुति से की। दूसरी गीत प्रस्तुति के रूप में उन्होंने गाइये गणपति जग वंदन शीर्षक प्रसिद्ध भक्ति गीत पेश किया, जिसने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

 एक के बाद एक विविधरंगी भक्ति एवं लोकगीत प्रस्तुति से प्रिया मल्लिक ने अपनी प्रसिद्धि के अनुरूप ही गणपति-उत्सव में शामिल हज़ारों श्रद्धालुओं और श्रोताओं-दर्शकों को आध्यात्मिक रंग से सराबोर कर दिया। संयोजक संजय पंकज एवं सह-संयोजक अविनाश तिरंगा उर्फ ऑक्सीजन बाबा ने सभी आगन्तुक बंधुओं का स्वागत अभिनंदन किया

नाव हादसे में जान गवाने वाले पीड़ित परिजनों से मुलाकात किया BJP विधान परिषद नेता हरि सहनी,कही यह बात

बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर में बीते दिन हुए नाव हादसे में जान गवाने वाले पीड़ित परिजनों से मुलाकात किया BJP नेता विरोधीदल विधान परिषद हरि सहनी ने , 

नाव हादसे में जान गवाने वाले लोगों के परिजनों ने रो रो कर बताया नाव हादसे की हक्कीत, 

 विधान परिषद में नेता विरोधीदल के हरि सहनी ने कहा कि इस इलाके के समस्याओं पर सरकार को ध्यान देना चाहिए सिर्फ जनप्रतिनिधियों की ही जिम्मवारी नही है बल्कि सरकार जिम्मेवारी समझ कर इस जगह पर पुल देना चाहिये , 

इसके लिये सरकार को लिखेंगे और सदन में भी इस बात को रखेंगे, इस नाव हादसे में 13 लोगों की जान चली गयी जिसमे अभी तक 7 बॉडी ही बरामद हुए है अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है ,