24 सितंबर को पटना-हावड़ा सहित कुल 09 वंदे भारत ट्रेनों के परिचालन का शुभारंभ करेंगे पीएम मोदी, 26 सिंतबर से पटना-हावड़ा वंदे भारत को होगा नियमित परिचालन
हाजीपुर : यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर पटना और हावड़ा के मध्य अत्याधुनिक एवं विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त देश के विभिन्न हिस्सों से 09 वंदे भारत ट्रेन के परिचालन का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से दिनांक 24 सितंबर को शुभारंभ किया जाएगा ।
इन 09 वंदे भारत ट्रेनों में पटना-हावड़ा वंदे भारत सहित हावड़ा-रांची वंदे भारत, पुरी-राउरकेला वंदे भारत, उदयपुर-जयपुर वंदे भारत, जमानगर-अहमदाबाद वंदे भारत, हैदराबाद-बेंगलूरू वंदे भारत, विजयवाड़ा-चेन्नई वंदे भारत, तिरूनेलवेली-चेन्नई इग्मोर वंदे भारत एवं कासरगोड-तिरुवनंतपुरम वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल है।
दिनांक 24.09.2023 को गाड़ी सं. 02348 पटना-हावड़ा वंदे भारत उद्घाटन स्पेशल (Inaugural Special) पटना से 12.30 बजे खुलकर 12.42 बजे पटना सिटी, 13.20 बजे बाढ़, 13.45 बजे मोकामा, 14.15 बजे लक्खीसराय, 14.42 बजे जमुई, 16.00 जसीडीह, 16.33 बजे मधुपुर, 17.10 बजे जामताड़ा, 17.40 बजे सीतारामपुर, 18.00 बजे आसनसोल, 18.20 बजे रानीगंज, 18.35 बजे अंडाल, 18.55 बजे दुर्गापुर, 19.15 पानागढ़, 19.55 बजे बर्धमान, 20.45 बजे कमारकुंडु रूकते हुए 22.00 बजे हावड़ा पहुंचेगी ।
दिनांक 26.09.2023 से गाडी सं. 22348/22347 पटना-हावड़ा-पटना वंदे भारत ट्रेन का नियमित परिचालन किया जायेगा । यह ट्रेन पटना और हावड़ा से बुधवार को छोड़कर सप्ताह में छः दिन परिचालित की जायेगी ।
दिनांक 26.09.2023 से गाड़ी सं. 22348 पटना-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन पटना जं. से 08.00 बजे खुलकर 08.12 बजे पटना साहिब, 08.58 बजे मोकामा, 09.20 बजे लक्खीसराय, 10.53 बजे जसीडीह, 11.44 बजे जामताड़ा, 12.15 बजे आसनसोल एवं 12.39 बजे दुर्गापुर रूकते हुए 14.35 बजे हावड़ा पहुंचेगी ।
वापसी में दिनांक 26.09.2023 से गाड़ी सं. 22347 हावड़ा-पटना वंदे भारत ट्रेन 15.50 बजे हावड़ा, 17.28 बजे दुर्गापुर, 17.53 बजे आसनसोल, 18.27 बजे जामताड़ा, 19.11 बजे जसीडीह, 20.40 बजे लक्खीसराय, 21.05 बजे मोकामा एवं 21.55 बजे पटना साहिब रूकते हुए 22.40 बजे पटना जं. पहुंचेगी।
Sep 23 2023, 12:54