झारखंड खाद्य आयोग रांची के अध्यक्ष ने की साहिबगंज में पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक।
झारखंड खाद्य आयोग रांची के अध्यक्ष ने की साहिबगंज में पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक।
साहिबगंज नया परिसादन सभागार में झारखंड खाद्य आयोग रांची के माननीय अध्यक्ष हिमांशु शेखर चौधरी की अध्यक्षता में संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई।बैठक के दौरान माननीय अध्यक्ष ने राशन वितरण,राशन कार्ड एवं डीलर से संबंधित समस्याओं एवं शिकायतों से अवगत हुए।
अध्यक्ष ने कहा कि खाद्यान्न वितरण तथा पीडीएफ आदि से संबंधित समस्याओं को आयोग से पत्र के माध्यम से अवगत कराएं जिससे आगे इससे संबंधित अग्रतर कार्यवाई की जा सके।इस दौरान अध्यक्ष ने कहा कि विभागीय आवंटन, टीआरएच,राशन आपूर्ति आदि के विषय मे अद्यतन स्थिति से आयोग को अवगत अवश्य कराएं। इस विषय पर सूमुचित कदम उठाए जा सके।कई बार आयोग में संज्ञान ना रहने के कारण विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ता है तथा कई बार पदाधिकारी पर कार्रवाई भी की जाती है।
उन्होंने संबंधित पदाधिकारी से कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों में होर्डिंग या वाल राइटिंग कराएं ताकि लाभुकों को पीडीएस के अधिकार का पता चले।
साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि राशन दुकानों पर सूचना पट्ट निश्चित रूप से लगा हो एवं विद्यालयों में मेन्यू को सही जगह पर लगवाएं।
बैठक के क्रम में उन्होंने कहा कि कई परिवार ऐसे भी हैं जिनमे कुपोषित बच्चे है परंतु उन बच्चों को परिवार द्वारा कुपोषण उपचार केंद्र नहीं ले जाया जाता है ऐसे में उन परिवार को कुपोषण उपचार केंद्रों में जाने के लिए प्रेरित करें तथा इस बारे में जागरूकता फैलाएं एवं कम्युनिटी कॉउंसललिंग भी कराएं। ताकि कुपोषण उपचार केंद्रों में परिवार बच्चों को लेकर आए एवं बच्चे कुपोषण रहित हों।
आगे उन्होंने कहा एमटीसी केंद्रों में आने वाले बच्चे किसके माध्यम से आते हैं आदि की जानकारी ली। एवं इस विषय पर एक्शन प्लान को दुरुस्त करने का निर्देश भी दिया।पदाधिकारी से कहा कि मुखिया एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बेहतर समन्वय बनाएं एवं लोगों को प्रेरित कर ग्रामीण इलाकों में जागरूकता फैलाने एवं खाद्यान्न का वितरण सही समय पर हो एवं कोई भी गरीब खाद्यान्न लाभ से वंचित न रहे। इसे सुनिश्चित कराएं। आयोग का लक्ष्य है कि गरीबों एवं शोषितों को न केवल उनका हक व अधिकार मिले बल्कि राज्य से कुपोषण का पूरी तरह सफाया हो ऐसे में आप पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों के समन्वय से ही सरकार की सोच पूर्ण हो सकती है।
बैठक के दौरान झारखंड खाद्य आयोग रांची के माननीय अध्यक्ष के अलावे माननीय सदस्या शबनम परवीन, अपर समाहर्ता विनय मिश्र संबंधित पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे।
Sep 21 2023, 19:22