पटना में लगातार बढ़ रहा डेंगू का प्रकोप, लगातार दूसरे दिन मिले 100 से अधिक मरीज
डेस्क : पटना में डेंगू का प्रकोप खतरनाक रुप ले रहा हैं। पटना में लगातार दूसरे दिन 100 से अधिक डेंगू के मरीज मिले। बुधवार को 105 नए मरीज मिले। इससे पहले मंगलवार को 121 मिले थे। पाटलिपुत्रा अंचल के मोहल्लों में डेंगू लगभग अनियंत्रित हो गया है। यहां पिछले एक सप्ताह से लगातार बड़ी संख्या में डेंगू के मरीज मिलने लगे हैं। बुधवार को यहां 41 नए मरीज मिले। इससे पहले मंगलवार को यहां 55 संक्रमित मिले थे।
![]()
वहीं एनसीसी और बांकीपुर अंचल में भी अब डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ने लगा है। बुधवार को बांकीपुर में 17 और एनसीसी अंचल में 16 नए डेंगू मरीज मिले। वहीं कंकड़बाग में सात, पटना सिटी में तीन और अजीमाबाद अंचल में आठ नए पीड़ित मिले।
पटना के ग्रामीण इलाके में भी डेंगू का प्रकोप और प्रसार बढ़ने लगा है। बख्तियारपुर, धनरुआ, मसौढ़ी के बाद अब बेलछी, मोकामा, संपतचक आदि इलाके से डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। जिला संक्रामक रोग पदाधिकारी डॉ. सुभाष चंद्र प्रसाद ने बताया कि डेंगू की रोकथाम के लिए प्रभावित इलाके में निगम के माध्यम से सघन फॉगिंग कराई जा रही है।
















Sep 21 2023, 17:29
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
47.6k