सरसो की खली के नीचे छुपाकर लाया जा रहा था 40 लाख का कप सिरप जप्त, पुलिस ने किया जप्त
कैमूर - बिहार में पूर्ण रूप से शराबबंदी है लेकिन तस्कर आए दिन नए-नए हथकंडे अपना कर शराब एवं कफ सिरप की तस्करी करते रहते हैं। वही ताजा मामला कैमूर में देखने को मिला है। सरसों के खली के नीचे छुपा कर 40 लख रुपए के कफ सिरप के साथ डीसीएम ट्रक को जप्त किया गया है। डीसीएम ट्रक चालक को भी गिरफ्तार किया गया है। जिसकी पहचान दिलिप कुमार पिता श्री सुखदेव यादव गांव सरदारपुर पिंडारी थाना फतेहपुर जिला गया के रूप में हुई है।
बता दे कि बनारस से डीसीएम ट्रक में सरसों के खरी के नीचे छुपा कर कफ सिरप फेन्सीडिल कैमूर के रास्ते होकर किशनगंज ले जाया जा रहा था। तभी कैमूर पुलिस और एंटी लिकर टास्क फोर्स को गुप्त सूचना मिली कि बनारस से कैमूर के रास्ते होते हुए किशनगंज में तस्कर भारी मात्रा में कफ सिरप ले जाने की तैयारी में लगे हुए है। इसके बाद कैमूर पुलिस और एंटीलिया का टास्क फोर्स के द्वारा मोहनिया चेक पोस्ट पर गुप्त सूचना के आधार पर जांच अभियान चलाया गया।
उसी दौरान यूपी की तरफ से आ रहे एक डीसीएम ट्रक को रुकवाया गया और जब उसकी तलाशी ली गई तो सरसों के खली के नीचे कफ सिरप की 199 पेटी बरामद की गई। जिसकी कीमत मार्केट में 40 लाख 80 हजार रुपए बताई जा रही है।
पुलिस द्वारा ट्रक एवं ट्रक चालक को थाने ले आया गया जहां गिरफ्तार ट्रक चालक से पूछताछ की जा रही है ।
Sep 21 2023, 09:43