साहेबगंज प्रखंड में डेंगू के बढ़ते प्रकोप और टीकाकरण में पिछले पायदान पर रहने को लेकर सिविल सर्जन ने बैठक की, दिए कई निर्देश
मुजफ्फरपुर: जिले के साहेबगंज प्रखंड में डेंगू के बढ़ते प्रकोप और पिछले दो माह के अंदर टीकाकरण में पिछले पायदान पर रहने को लेकर आज को सिविल सर्जन डॉ. उमेश चंद्र शर्मा साहेबगंज सीएचसी पहुंचकर पदाधिकारियों,एएनएम एवं स्वास्थ्य कर्मियों के साथ बैठक की।
सी एस डॉ. शर्मा ने प्रखंड में टीकाकरण अभियान चलाकर लक्ष्य को पूर्ण करने का निर्देश स्वास्थ्य कर्मियों को दिया। वही प्रखंड में डेंगू के बढ़ते प्रकोप और तीन डेंगू के मरीज मिलने पर चिन्हित गांवों में छिड़काव करवाने का निर्देश दिया।
उधर ए एन एम और स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश दिया कि डेंगू से बचाव हेतु गांव गांव में जाकर ग्रामीणों को सावधानी बरतने की जानकारी दें ।
प्रखंड के नप के सलेमपुर में अमित कुमार 20 साल ,आशा पट्टी के सोनम कुमारी 13 साल और मनाइन के धीरज कुमार 35 साल को डेंगू बीमारी से पीड़ित पाया गया है।
बैठक के बाद सिविल सर्जन, जिला मलेरिया पदाधिकारी, भीडीसीओ,भीबीडीएस ने मनाइन गांव जाकर डेंगू से पीड़ित मरीज धीरज कुमार के घर पर छिड़काव करवाया।
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
Sep 20 2023, 14:09