मुजफ्फरपुर में मरीज के मौत के बाद हंगामा, अस्पताल कर्मियों पर मारपीट और छीनतई का परिजनों ने लगाया आरोप
मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर में ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के जुड़न छपरा स्थित फुलार हॉस्पिटल में उस समय हंगामा शुरू हो गया जब इलाज के लिए भर्ती वैशाली जिले के गोरौल की एक महिला की मौत हो गई।
परिजनों के अनुसार दो दिनों से इलाज के लिए महिला अस्पताल में भर्ती थी। जिसके बाद अचानक तबियत बिगड़ने के बाद आज सुबह से ही वेंटिलेटर पर रखा गया था और डॉक्टर के द्वारा यह कहा गया था कि मरीज से परिजन को मिलने दिया जाएगा। लेकिन महिलाएं जो उनके परिजन थे। वह मिलने की आस में शाम तक बैठी रही और कहती रहीं लेकिन अस्पताल कर्मियों ने मिलने नहीं दिया।
थक हारकर कई महिला विरोध करने लगी और कहीं कि मरीज हमारा है मिलने क्यों नहीं दीजिएगा और इसकी सूचना अपने अन्य रिश्तेदार और परिजनों को दे दी। जिसके बाद काफी संख्या में रिश्तेदार और अन्य लोग अस्पताल आ पहुंचे। फिर अस्पताल के कर्मियों के द्वारा एक व्यक्ति को ऊपर जाकर मिलने की इजाजत दी।
परिजन जब मरीज को देखने पहुंचे तो देखा कि मरीज की मौत हो चुकी है। इसके बाद हंगामा शुरू हो गया। फिर देखते ही देखते फुलार अस्पताल के निजी सुरक्षा गार्ड्स और बाउंसर को बुलाकर अस्पताल प्रशासन जबरन सभी परिजनों को धक्का मुक्की कर डंडे के बल पर मारपीट कर अस्पताल से बाहर निकाल दिया। इसकी सूचना परिजनों ने पुलिस पदाधिकारियों को दी।
परिजनों ने आरोप लगाया कि इस तरह के गुंडागर्दी अगर अस्पताल प्रशासन करेगा तो आम जनता धरती पर कहे जाने वाले भगवान पर भरोसा कैसे करेगा।
वहीं पूरे मामले ब्रह्मपुरा थानेदार की पुलिस ने कहा की अस्पताल में मरीज के मौत के बाद हंगामा की सूचना मिली है। पुलिस जांच पड़ताल कर विधि संवत कठोर कार्रवाई करेगी।
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
Sep 18 2023, 10:01