पढ़िए, 14 न्यूज एंकर्स को बॉयकॉट करने के फैसले पर बिहार के सीएम और विपक्षी गठबंधन के सूत्रधार नीतीश कुमार की पहली प्रतिक्रिया
विपक्षी दलों के गठबधंन इंडिया द्वारा 14 न्यूज एंकर्स को बॉयकॉट करने के फैसले पर बिहार के सीएम और विपक्षी गठबंधन के सूत्रधार नीतीश कुमार की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होने कहा कि उन्हे इस बार में पता नहीं है। हम क्यों पत्रकारों के विपक्ष में रहेंगे। जब पत्रकारों को पूरी आजादी मिल जाएगी, तो पत्रकार को जो अच्छा लगेगा वो लिखेगा, उस पर नियंत्रण किया जाता है क्या। हम आज तक किए हैं क्या? ये उनका अधिकार है, हम उनके खिलाफ नहीं है।
![]()
नीतीश कुमार ने कहा कि अभी जो केंद्र में है, वो गड़बड़ करके कुछ लोगों को एकत्रित किए हुए है। आप लोगों को भी तो पता है, हम तो आप लोगों की इज्जत करते हैं। आप लोग हम से पूछते हैं, कि कुछ हल्का लिखएगा, बाद में आपको कहा जाता है ये मत लिखो। आजकल ये सब हो रहा है। नीतीश ने कहा कि इंडिया गठबंधन में हमारे साथ जो लोग हैं, उन्हें लगा होगा कि इधर-उधर कुछ हो रहा है। लेकिन हम किसी के खिलाफ नहीं है। जब सभी पत्रकारों को आजादी मिलेगी, तब अपने-अपने ढंग से जिसे अच्छा लगेगा, वो लिखेगा।
आपको बता दें विपक्षी गठबंधन इंडिया ने 14 न्यूज एंकर्स के बहिष्कार का फैसला लिया था। इन एंकरों के शो में इंडिया गठबंधन के सभी दल अपने प्रवक्ताओं को नहीं भेजेंगे। 14 न्यूज एंकर्स की लिस्ट में दिति त्यागी, अमन चोपड़ा, अमीष देवगन, आनंद नरसिम्हन, अर्णब गोस्वामी, अशोक श्रीवास्तव, चित्रा त्रिपाठी, गौरव सावंत, नविका कुमार, प्राची पराशर, रुबिका लियाकत, शिव अरूर, सुधीर चौधरी और सुशांत सिन्हा शामिल हैं। विपक्षी गठबंधन इंडिया के नेताओं का आरोप है कि टीवी मीडिया पर लंबे समय से हिंदू- मुस्लिम करने और उनके नेताओं को कवरेज नहीं देने का आरोप लगाता रहा है।

						







 
 


 
 
Sep 17 2023, 14:18
- Whatsapp
 
								    - Facebook
 
							       
								  - Linkedin
 
								  - Google Plus
 
								 
							   
0- Whatsapp
 
								    - Facebook
 
							       
								  - Linkedin
 
								  - Google Plus
 
								 
							   
26.0k