स्वच्छता पखवाड़ा के तहत् पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय हाजीपुर महाप्रबंधक ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिलायी स्वच्छता शपथ
हाजीपुर : स्वच्छता के राष्ट्रव्यापी अभियान की कड़ी में भारतीय रेल दिनांक 16.09.2023 से 02.10.2023 तक स्वच्छ रेल-स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता पखवाड़ा मनाने जा रही है। स्वच्छता पखवाड़ा के तहत् आज महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ने मुख्यालय में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ दिलायी । स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन मुख्यालय के साथ-साथ सभी मंडलों में भी किया जा रहा है।
स्वच्छता शपथ में इस बात का सकंल्प लिया गया कि ‘‘प्रत्येक वर्ष 100 घंटे यानि हर सप्ताह दो घंटे श्रमदान करेंगे तथा न गन्दगी करेंगे न ही गन्दगी करने देंगे। हर वर्ष 100 घण्टे यानी हर सप्ताह 02 घण्टे श्रम दान करके स्वच्छता को चरित्रार्थ करेगें। महात्मा गांधी के सपना को पूर्ण करने के लिये माँ भारती को गंदगी से दूर कर स्वच्छ बनायेगे। इस विचार को गाँव-गाँव और गली-गली तक ले जायेंगे और स्वच्छ भारत-स्वच्छ रेल के मिशन को आगे बढ़ायेगें तथा अन्य 100 व्यक्तियों से भी स्वच्छता में भागीदार बनायेंगे।‘‘
‘‘स्वच्छता पखवाड़ा‘‘ के दौरान दिनांक 16 सितम्बर से 02 अक्टूबर, 2023 तक प्रत्येक तिथि को स्वच्छता से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा ।
16 सितंबर को ‘स्वच्छता जागरूकता दिवस‘ के अवसर पर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से प्रभात फेरी निकाला जायेगा एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जायेगा ।
17 सितंबर को स्वच्छ संवाद दिवस के अवसर पर रेलवे स्टेशनों पर स्वच्छता एवं परिसरों में सफाई को निरंतर बनाये रखने आदि विषयों पर सेमिनार का आयोजन तथा यात्रियों से संवाद स्थापित करते हुए उनका फीडबैक लिया जायेगा।
18 एवं 19 सितंबर को स्वच्छ स्टेशन दिवस के अवसर पर स्टेशनों पर विशेष साफ-सफाई अभियान चलाया जायेगा । रेल यात्रियों के मध्य स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए ‘फिल द डस्टबिन‘ ‘डोनेट द डस्टबिन‘ अभियान चलाया जायेगा ।
20 एवं 21 सितंबर को स्वच्छ रेल गाड़ी दिवस के अवसर पर टेªनों में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की टीम द्वारा साफ-सफाई की जांच की जायेगी तथा यात्रियों से साफ-सफाई से संबंधित फीडबैक लिये जायेंगे ।
22 सितंबर को स्वच्छ पटरी (रेलवे ट्रैक) दिवस के अवसर पर लोगों को रेलवे ट्रैक के आस-पास गंदगी न फैलाने हेतु जागरूक किया जायेगा ।
23 सितंबर को स्वच्छ कार्यालय, स्वच्छ कॉलोनी एवं परिसर दिवस के अवसर पर कार्यस्थल, रेलवे कॉलोनी, रिटायरिंग/वेटिंग रूम, रनिंग रूम, रेस्ट हाउस में सफाई अभियान चलाया जायेगा ।
दिनांक 24 एवं 25 सितंबर को स्वच्छ आहार दिवस के अवसर पर टेªनों एवं स्टेशन परिसर में कैटरिंग सेवाओं की गुणवत्ता की जांच की जायेगी । सभी पैंट्रीकार में साफ-सफाई की जायेगी ।
26 सितंबर को स्वच्छ नीर दिवस के अवसर पर टेªनों एवं स्टेशन परिसर में पानी की पर्याप्त उपलब्धता तथा जल स्रोतों की जांच की जायेगी ।
27 सितंबर को स्वच्छ जलाशय एवं पार्क दिवस के अवसर पर जलाशय एवं पार्कों जल स्रोतों की जांच की जायेगी ।
28 सितंबर को स्वच्छ प्रसाधन एवं पर्यावरण दिवस के अवसर पर सभी स्टेशनों, कोचिंग डिपो एवं टेªनों में शौचालय की सघन साफ-सफाई की जायेगी एवं लोगों को स्टेशन के आस-पास एवं रेलवे ट्रैक पर खुले में शौच न करने के लिए जागरूक किया जायेगा । श्रमदान एवं वृक्षारोपण के साथ लोगों को स्वच्छ पर्यावरण के प्रति जागरूक किया जाएगा ।
29 सितंबर को स्वच्छता प्रतियोगिता दिवस के अवसर पर रेलकर्मियों के बीच साफ-सफाई के प्रति स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ावा दिया जायेगा तथा लगातार सफाई बनाये रखने वाले यूनिट के कर्मचारियों की सराहना की जायेगी ।
30 सितंबर को नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक दिवस के अवसर पर लोगों को सिंगल यूज वाले प्लास्टिक को उपयोग न करने हेतु जागरूक किया जायेगा ।
01अक्टूबर को स्वच्छता पखवाड़े के दौरान आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा की जायेगी । साथ ही 02 अक्टूबर को स्टेशन परिसर एवं आस-पास स्वच्छता के प्रति सामूहिक श्रमदान सहित स्वच्छता से जुड़े कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ।
Sep 17 2023, 10:08