गणेश, विश्वकर्मा पूजा समेत अन्य पर्व त्योहारों को संवेदनशील इलाकों में रैफ के जवानों ने किया फ्लैग मार्च, शांति समिति के सदस्य भी रहे साथ
नालंदा : गणेश ,विश्वकर्मा पूजा समेत अन्य पर्व त्योहारों को शांतिपूर्ण व सौहार्द वातावरण में संपन्न करने के लिए पूर्व से ही पुलिस बलों की मुस्तैदी शुरू कर दी गई है। आज शुक्रवार को सोहसराय थानाध्यक्ष राजमणि कुमार के नेतृत्व में रैप के जवानों द्वारा थाना क्षेत्र के खासगंज, आशानगर, सोहडीह, सलेमपुर , जलालपुर, मोगल कुआं समेत अन्य मोहल्ले में फ्लैग मार्च कर लोगों को पुलिस के मुस्तैदी को दिखाया।
इस मौके पर थानाध्यक्ष राजमणि ने बताया कि गृह मंत्रालय के निर्देश पर प्रत्येक तीन माह के अंतराल पर सभी थाना क्षेत्र में रैप के जवानों के द्वारा फ्लैग मार्च कर उन्हें क्षेत्र की जानकारी दी जाती है ताकि भविष्य में होने वाले घटना के बाद स्थानीय लोगों के साथ समंजसय बनाकर आपसी भाईचारा को कायम किया जा सके।
इसके पूर्व रैप के उप कमांडेंट अरुण कुमार विद्यार्थी ने स्थानीय लोगों व शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक कर क्षेत्र के बारे में जानकारी हासिल की।
मौके पर दारोगा संजीव कुमार, राम इकबाल सिंह, मोहम्मद मुमताज, सुनील कुमार ,मोहम्मद आजाद आलम ,राज कपूर गुप्ता, रविंद्र कुमार, रशीद अजहर ,सद्दाम हुसैन व अन्य मौजूद थे।
नालंदा से राज
Sep 15 2023, 20:49