*बी.आर.ए. बिहार विश्वविद्यालय में व्याप्त अराजकता एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ एबीवीपी ने कुलपति का फूंका पुतला*
मुजफ्फरपुर - आज शुक्रवार को बी.आर.ए. बिहार विश्वविद्यालय में व्याप्त अराजकता एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने विश्वविद्यालय मुख्यालय में कुलपति का पुतला दहन किया।
महानगर मंत्री अभिनव राज ने कहा कि कुलपति दलालों के माध्यम से आरा से ही बिहार विश्वविद्यालय चला रहे हैं, जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। बी.आर. ए. बिहार विश्वविद्यालय एक बहुत बड़ा विश्वविद्यालय है जिसकारण उन्हें सप्ताह में कम-से-कम तीन कार्य दिवस (3 वर्किंग डे) यहाँ रहना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि पैट का संशोधित रिजल्ट अभी तक जारी नहीं हुआ है, जिस कारण साक्षात्कार में विलंब हो रही है। विश्वविद्यालय में आम छात्रों की कोई कार्य नहीं हो रही है, सिर्फ वैसे छात्रों का कार्य हो रहें हैं जो दलालों के माध्यम से आते हैं। परीक्षा विभाग और DSW कार्यालय इसका प्रमुख उदाहरण है।
कहा कि परीक्षा विभाग में आए दिन दलालों के अड्डा बना हुआ है, इसका कारण यह है कि वहाँ के कर्मचारियों का वर्षों से स्थानांतरण नहीं होना। कुलपति अगर 3 वर्षों से अधिक समय से एक ही विभाग में कार्यरत कर्मचारियों को स्थानांतरण नहीं करते हैं तो हमलोग चरणबद्ध आंदोलन करेंगे।
उन्होंने DSW को भी आड़े हाथ लेते हुए कहा कि उनके सह पर कन्या उत्थान योजना में उनके कार्यालय से दलाली हो रही और जो छात्रा दलालो को पैसा नहीं देती उनकी आवेदन को जानबूझकर रिजेक्ट कर दिया जाता है।
वहीं अभाविप के विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष रविभूषण शुक्ला ने कहा कि डिग्री सर्टिफिकेट की छपाई एवं पेपर की गुणवत्ता बहुत खराब है, जब छात्र 400 रुपये डिग्री के लिए पेमेंट कर रहे हैं तो उनको अच्छी गुणवत्ता की डिग्री सर्टिफिकेट क्यों नहीं दिया जा रहा है। बता दे कि पहले अच्छी गुणवत्ता की डिग्री छपती थी।
प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मयंक मिश्रा ने कहा कि विश्वविद्यालय में दलाली, अराजकता व भ्रष्टाचार फैली हुई है और कुलपति को कोई चिंता ही नहीं है। वे इस विश्वविद्यालय में शनिवार को आते हैं और सोमवार को लौट जाते हैं तथा उनको भी 4, 5 दलालों ने घेर रखा है जिससे छात्रों की समस्या उनके पास नहीं पहुँचती और वे भी उसी फाइल पर हस्ताक्षर करते हैं जो दलालों के माध्यम से जाते हैं। वे जबतक दलालों की सरगना से घिरे रहेंगे छात्रहित का कार्य नहीं कर सकते।
पुतला दहन में जिला संयोजक दीपांकर गिरी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पुष्कर सिंह, प्रभात मिश्रा, आदर्श ठाकुर, शिमांशु कुमार, अनिकेत कुमार, अंकित आनन्द, अंकित कुमार, अभिषेक कुमार, कौशिकी सिंह, आयुषी कुमारी सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
Sep 15 2023, 18:35