मुजफ्फरपुर नाव हादसा : घटना के कई घंटे बीत जाने का बाद अभी दर्जनों लोगों का नही चला है पता, सभी मधुरपट्टी के बताए जा रहे निवासी
मुजफ्फरपुर : जिले में आज बड़ा हादसा हुआ है। जहां बागमती नदी में बच्चों से भरी नाव में पलट गई है। घटना में 20 बच्चों को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाल लिया गया है। वहीं दर्जनों बच्चे अभी लापता है। जिनकी तलाश जारी है।
बताया जा रहा है कि घटना जिले के बेनीबाद ओपी क्षेत्र के भटगामा के मधुरपट्टी के पास हुई है। नाव पर 30 से अधिक बच्चे थे। घटना के बाद गाँव मे मची चीख पुकार मची हुई है।
इधर घटना के कई घंटे बीत जाने के बाद भी तकरीबन 12, महिला, पुरुष और बच्चे अबतक लापता है और सभी सभी ग्राम मधुरपट्टी के निवासी बताए जा रहे है। जिनके नाम इस प्रकार हुई है।
1 रीतेश कुमार पिता राम जीवन राय
2 बेबी कुमारी पिता जगदीश राय
3 गणिता देवी पति राम दयाल चौपाल
4 सुष्मिता कुमारी पिता लक्ष्मी राय उम्र 16 वर्ष
5 शिवजी चौपाल पिता ध्यानी चौपाल
6 शमशुल पिता अयूब
7 सजदा बानो पिता मो सफी उम्र 16 वर्ष
8 वसीम पिता मो इस्माईल उम्र 11 वर्ष
9 अजमत पिता मो नौशाद उम्र 4 वर्ष
10 पिंटू सहनी पिता राजदेव सहनी
11 मिंटू पिता राजदेव उम्र 20 वर्ष
12 कामिनी कुमारी पिता राजेश राय उम्र 16 वर्ष
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
Sep 14 2023, 19:35