जिला पदाधिकारी द्वारा चिंतन शिविर का किया गया आयोजन
निती आयोग- भारत सरकार द्वारा आंकाक्षी प्रखण्ड कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय प्रधानमंत्री द्वारा देश के 500 (पाॅच सौ) प्रखण्ड के लिए किया गया है, इस कार्यक्रम में मुजफ्फरपुर जिले का एक मात्र प्रखण्ड मुशहरी शामिल है।
दिनांक 13.09.2023 को जिला पदाधिकारी, मुजफ्फरपुर द्वारा चिंतन शिविर का आयोजन मुशहरी प्रखण्ड के सभागार में किया गया। इस शिविर में जिला पदाधिकारी महोदय एवं उप विकास आयुक्त महोदय द्वारा आकांक्षी प्रखण्ड कार्यक्रम, क्रियान्वयन, सभी 39 सूचकांको एवं प्रखण्ड विकास रणनिती बनाने के लिए विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।
इस शिविर में सभी संबंधित विभागों से जिला स्तरीय एवं प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारीगण उपस्थित रहें। इस शिविर का संबोधन प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, मुशहरी द्वारा किया गया।
पीरामल फाउन्डेशन के सदस्यों द्वारा सभी 39 सूचकांको एवं प्रखण्ड विकास रणनिती का उन्मुखिकरण किया गया, जिसमें आंकांक्षी प्रखण्ड कार्यक्रम का उद्देश्य एवं लक्ष्य बताया गया, जो निम्न प्रकार है:-
1. सभी 39 सूचकांको को राज्य के औसत से बढ़ाना है।
2. सभी संबंधित योजनाओं को शत-प्रतिशत लाभार्थी तक पहुॅंचाना।
3. मुशहरी प्रखण्ड के आम जनों की जीवन गुणवत्ता में सुधार हेतु प्रयास करना।
4. प्रखण्ड स्तरीय (मुशहरी) सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारीगण लीडरशीप क्वाल्टि को बढ़ाना।
5. प्रखण्ड (मुशहरी) एवं जिला स्तर पर मासिक समीक्षात्मक बैठक जिला पदाधिकारी एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी द्वारा किया जाएगा।
Sep 14 2023, 19:29