संध्या महाविद्यालय में आयोजित हुए हिंदी दिवस पर कार्यक्रम
हर दौर में हुई हैं मजलूम पर जफाएं
किस दौर में मिलेंगी जालिम को भी सजाएं
---पुलिस अधीक्षक नौशाद आलम
आज हिंदी दिवस के अवसर पर स्थानीय संध्या महाविद्यालय के सभागार में आयोजित गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक नौशाद आलम ने उपस्थित छात्र-छात्राओं और बुद्धिजीवियों को संबोधित करते हुए कहा हिंदी में मिट्टी की सुगंध है उन्होंने कहा कि आप बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं।
आपके ही कंधों पर भारत का भविष्य है और हिंदी में वह खुशबू है जो ताजा रखती है और ऊर्जा प्रदान करती है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जोरदार शेर और शायरी से उन्होंने अपने छात्र जीवन के संघर्ष को भी प्रस्तुत किया ।
उन्होंने कहा की अर्थाभाव के बीच संघर्ष करते हुए हम लोगों को सफलता की मुकाम प्राप्त करनी है। उन्होंने अपने कविता के माध्यम से शहर और अपने पदस्थापन की भी बड़ी खूबसूरत चर्चा की। उन्होंने कहा कि अपराध और अपराधी के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी बुद्धिजीवियों से अपील है कि वह पुलिस की सहायता करें साथ ही छात्र-छात्राओं को कर्तव्य निष्ठ अनुशासित और ईमानदार बनने की बात कही।
इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव धर्मेंद्र कुमार ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को कानून से संबंधित विस्तार से जानकारी दी उन्होंने पोक्सो एक्ट, बाल विवाह बाल अधिकार की विस्तृत चर्चा की उन्होंने कहा कि किसी भी समस्या का समाधान के लिए आप जिला विधिक सेवा प्राधिकार से संपर्क कर सकते हैं।। समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय पहुंचे ऐसी पहली प्राथमिकता के साथ हम लोग कार्यरत हैं।
इस अवसर पर सभी सम्मानित अतिथियों और कवियों का अंग वस्त्र देकर महाविद्यालय परिवार ने सम्मान किया।
कार्यक्रम में प्रमुख तौर पर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेमनाथ तिवारी , बाल कल्याण समिति के सदस्य डॉ सुरेंद्रनाथ तिवारी, प्राचार्य शंभू नाथ पाठक जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अरविंद गोयल, ज्योति कुमारी, हरेंद्र लाल, मुकेश पासवान, प्राणनाथ तिवारी कवि के रूप में विजय कुमार सुबोध झा सहित दर्जनों प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित थे मंच का संचालन धर्मेंद्र कुमार ने किया।
Sep 14 2023, 16:52