पुलिस विभाग में भारी फेर-बदल : 2 महिला आईपीएस समेत 66 एसडीपीओ-डीएसपी का हुआ स्थानांतरण
डेस्क : बीते बुधवार को राज्य सरकार ने पुलिस महकमे में भारी फेर-बदल किया। सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा की दो महिला अधिकारियों समेत 66 अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों (एसडीपीओ)- पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) का तबादला कर दिया। बुधवार को गृह विभाग (आरक्षी शाखा) के अवर सचिव गिरीश मोहन ठाकुर ने इस संबंध में अलग-अलग अधिसूचना जारी की।
2019 बैच की आईपीएस काम्या मिश्रा को पटना सदर की अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के पद से स्थानांतरित कर अपराध अनुसंधान विभाग में सहायक पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात किया गया है। वहीं, 2020 बैच की आईपीएस स्वीटी सहरावत को औरंगाबाद के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पद से स्थानांतरित कर पटना सदर में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बनाया गया है।
गृह विभाग (आरक्षी शाखा) द्वारा बिहार पुलिस सेवा के 33 स्थानांतरित किए गए एसडीपीओ-डीएसपी की पहली सूची में सतीश कुमार को गया के वजीरगंज, कृष्ण मुरारी प्रसाद को डीएसपी, विधि-व्यवस्था, पटना, प्रकाश कुमार को नीमचक बथानी (गया), सौरभ जायसवाल को बोधगया (अतिरिक्त प्रभार-मंदिर परिसर सुरक्षा) का एसडीपीओ- डीएसपी बनाया गया है।
वहीं, दूसरी सूची में 31 एसडीपीओ-डीएसपी का स्थानांतरण किया गया है। इनमें शिबली नोमानी को डीएसपी, विशेष शाखा,पटना, संतोष कुमार राय को डीएसपी, ईआरएसएस, पटना, सोनू कुमार राय को डीएसपी, यातायात, पटना, कुमार इंद्र प्रकाश को डीएसपी, आर्थिक अपराध इकाई, पटना, दिनेश कुमार पांडेय को डीएसपी, एसटीएफ, पटना, कुमार वीर धीरेंद्र को डीएसपी, आर्थिक अपराध इकाई, पटना, हरीश शर्मा को डीएसपी, बी-सैप-10, पटना,नीशु मल्लिक को डीएसपी, यातायात, गया, दिलीप कुमार को डीएसपी, आतंकवाद निरोधक दस्ता,पटना के पद पर तैनात किया गया है।
Sep 14 2023, 13:26