मोतिहारी : जिला स्तरीय युवा उत्सव - 2023 कार्यक्रम का किया गया स्क्रीनिंग, शाम 5 बजे आयेगा परिणाम
आज दिनांक 10 सितंबर 2023 को पूर्वाह्न में कला, संस्कृति एवं युवा विभाग तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में नगर भवन, मोतिहारी में अपर समाहर्ता, प्रभारी जिला कला संस्कृति पदाधिकारी एवं जिला स्तरीय स्क्रीनिंग कमेटी के द्वारा जिला स्तरीय युवा उत्सव - 2023 कार्यक्रम का स्क्रीनिंग किया गया।
स्क्रीनिंग के पश्चात आज ही शाम 05 बजे में मुख्य समारोह में सभी विधाओं के लिए योग्य चयनित प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय युवा उत्सव में अपनी कला के जौहर दिखाने के लिए चयनित किया जाऐगा। जो राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में श्रेष्ठ चयनित प्रतिभागी राष्ट्रीय युवा उत्सव में शामिल होंगे।
सरकार का मुख्य उद्देश्य इस आयोजन के माध्यम से नयी युवा प्रतिभा की कलात्मक क्षमता को प्रतियोगिता के माध्यम से निखार कर उन्हें राज्य स्तरीय तथा राष्ट्रीय स्तर के मंच उपलब्ध कराने का है। युवा उत्सव में पंद्रह से पैंतीस वर्ष तक के कलाकार चयनित किये गये है।
जिला स्तरीय युवा उत्सव में शास्त्रीय गायन, शास्त्रीय नृत्य, शास्त्रीय वादन- सितार, गिटार, तबला, सरोद, शहनाई, सारंगी, वायलिन, बांसुरी, वीणा, मृदंगम तथा हारमोनियम, समूह गान, एकल लोकगीत, लोकगाथा , सुगम संगीत, समूह लोक नृत्य, लघु नाटक, वक़्तृता ( भाषण) व चित्रकला, मूर्तिकला , हस्तशिल्प, छायाचित्र ( चाक्षुष कला ) की विधाओं के प्रतिभागी को चयनित किया गया है।
इस अवसर पर संजय पाण्डेय, अभय अनंत सहित ( महिला/ पुरुष) प्रतिभागी एवं दर्शकगण उपस्थित थे।
Sep 13 2023, 15:35