मोतिहारी: एनआईए का मोस्ट वांटेड और PFI का राज्य सचिव को किया गया गिरफ्तार
मोतिहारी: एनआईए का मोस्ट वांटेड और पीएफआई के राज्य सचिव रियाज मारूफ उर्फ बबलू को मोतिहारी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार पीएफआई सदस्य को पकड़ने के लिए एनआईए और एटीएस की टीम लगातार छापेमारी कर रही थी। एनआईए और एटीएस की टीम पिपरा थाने में रियाज से पूछताछ कर रही है।
पटना के फुलवारी टेरर मॉड्यूल में रियाज का नाम सामने आया था। पीएफआई का मिशन 2047 तक भारत को इस्लामिक स्टेट बनाना था।
सूत्रों के अनुसार रियाज को बेटा हुआ है। जश्न और पार्टी मनाने के लिए वह सुभाष मार्केट में मछली खरीदने गया था। इसकी भनक एसपी को लग गई। जिसके बाद सादे लिबास में पहुंची पुलिस ने बाजार में घेरकर रियाज को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पूछताछ के बाद चकिया एसडीपीओ शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में रियाज के घर पर छापेमारी की जा रही।
पीएफआई के इस राज्य सचिव की तलाश एटीएस और एनआईए की टीमों को काफी दिनों से थी। एसपी कांतेश मिश्रा ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे के आसपास उसकी गिरफ्तारी हुई है।पूछने पर वो खुद को PFI का वाइस प्रेसिडेंट बता रहा है। उसके खिलाफ NIA और एक थाने में केस दर्ज है। गिरफ्तारी को लेकर NIA को सूचना दे दी गई है। बाकी जानकारी पूछताछ के बाद बता पाएंगे।
पीएफआई के राज्य सचिव की तलाश एटीएस और एनआईए की टीमों को काफी दिनों से थी।
पीएफआई के राज्य सचिव की तलाश एटीएस और एनआईए की टीमों को काफी दिनों से थी।
राइट हैंड याकूब पहले ही हो चुका गिरफ्तार
एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा को गुप्त सूचना मिली थी कि रियाज सुभाष मार्केट में आया है। जिसके बाद चकिया थानाध्यक्ष धनंजय कुमार को उसकी गिरफ्तारी का निर्देश दिया। मालूम हो कि 19 जुलाई को रियाज का राइट हैंड याकूब भी गिरफ्तार हो चुका है।
वो चकिया में ट्रेनिंग कैंप चलाता था। याकूब की निशानदेही पर 5 अगस्त को पीएफआई के दो सदस्यों को भी गिरफ्तार किया गया था। शाहिद रजा और फैसल अली उर्फ मो. कैफ थे।
याकूब ने अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के लिए नेपाल से आ रही शिला के लिए भी विवादित बयान दिया था, जिसके बाद से वो जांच एजेंसी की रडार पर था।
एक साल से रियाज की हो रही थी तलाश
जुलाई 2022 में पटना के फुलवारी शरीफ में पीएफआई के देश विरोधी गतिविधि सामने आने के बाद PFI के राज्य सचिव रियाज मारूफ का नाम सामने आया था। रियाज मारूफ उर्फ बबलू को नामजद किया गया था।
वह मोतिहारी में चकिया थाना क्षेत्र के कुअवा गांव का रहने वाला है। उस वक्त रियाज के घर पर करीब 4 घंटे छापेमारी हुई थी।
Sep 10 2023, 13:56