08 ट्रेनों के परिचालन रद्द तथा 02 ट्रेनों का परिचालन परिवर्तित मार्ग से
हाजीपुर: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता हेतु सिकंदराबाद मंडल के काजीपेट-बल्हारशाह रेल खंड के माकुड़ी-सिरपुर टाउन-सिरपुर कागजनगर स्टेशनों के मध्य तृतीय लाइन के कमीशनिंग हेतु एनआई कार्य किया जाना है । तीसरी लाइन के निर्माण से लाइन क्षमता में विस्तार होने के फलस्वरूप अधिक गाड़ियों का संचलन होगा तथा गाड़ियों के समय पालन में सुधार होगा ।
इसी क्रम में और 08 ट्रेनों का परिचालन रद्द एवं 02 ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जायेगा जिनका विवरण निम्नानुसार है -
रद्द ट्रेनें -
1. गाड़ी सं. 22352 एसएमभीबी बेंगलूरु-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस - 25 सितम्बर, 2023 को रद्द।
2. गाड़ी सं. 22351 पाटलिपुत्र-एसएमभीबी बेंगलूरु एक्सप्रेस - 22 सितम्बर, 2023 को रद्द।
3. गाड़ी सं. 03245 दानापुर-एसएमभीबी, बेंगलूरु स्पेशल- 20 सितम्बर, 2023 को रद्द।
4. गाड़ी सं. 03246 एसएमभीबी, बेंगलूरु-दानापुर स्पेशल- 22 सितम्बर, 2023 को रद्द।
5. गाड़ी सं. 03253 पटना-सिकंदराबाद स्पेशल - 20 सितम्बर, 2023 को रद्द।
6. गाड़ी सं. 07256 सिकंदराबाद-पटना स्पेशल - 22 सितम्बर, 2023 को रद्द।
7. गाड़ी सं. 17321 वास्को डी गामा-जसीडीह एक्सप्रेस - 22 सितम्बर, 2023 को रद्द।
8. गाड़ी सं. 17322 जसीडीह-वास्को डी गामा एक्सप्रेस - 25 सितम्बर, 2023 को रद्द।
परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेनें -
1. मैसूर से 22 सितम्बर, 2023 को खुलने वाली 12578 मैसूर-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग पेद्दपल्ली-मुदखेड जं.-पिंपल खुटी-मांजरी जं. के रास्ते चलाई जायेगी।
2. चेन्नई एग्मोर से 25 सितम्बर, 2023 को खुलने वाली 12390 चेन्नई एग्मोर-गया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विजयवाड़ा-विजयनगरम-टिटिलागढ़-झारसुगुड़ा-कोडरमा के रास्ते चलाई जायेगी।
पुर्निर्धारित कर चलायी जाने वाली ट्रेनें -
1. मैसूर से 15 सितम्बर, 2023 को खुलने वाली 12578 मैसूर-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस 120 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी।
2. एसएमभीवी बेंगलूरु से 10 सितम्बर, 2023 को खुलने वाली 22354 एसएमभीवी बेंगलूरु-पटना एक्सप्रेस 120 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी।
Sep 09 2023, 17:55